scorecardresearch
 

जब अफरीदी को याद आई गंभीर की वो गाली, कहा- अब नहीं रहे अच्छे दोस्त

अफरीदी को हाल में भारतीय टीम ने आटोग्राफ की हुई जर्सी पेश की गई जिसमें कप्तान विराट कोहली ने संदेश लिखा था.

Advertisement
X
गौतम गंभीर और शहीद अफरीदी
गौतम गंभीर और शहीद अफरीदी

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का ज्यादातर भारतीय क्रिकेटरों के साथ अच्छा तालमेल है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इंडिया के खब्बू ओपनर गौतम गंभीर के साथ वह कॉफी पीते हुए नहीं दिख सकते.

भारत और पाकिस्तान के बीच चार जून के चैम्पियंस ट्राफी मुकाबले से पहले अफरीदी ने आईसीसी कॉलम में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के अनुभव को याद किया. अफरीदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के खिलाडि़यों का आपस में तालमेल काफी बढि़या है.

मैं और गंभीर कभी भी काफी की दुकान में साथ बैठे नहीं मिल सकते
अफरीदी ने कहा, निश्चित रूप से कुछ अपवाद हैं जैसे गौतम गंभीर, मैं कहूंगा कि उनके साथ ऐसा नहीं है. अफरीदी ने कहा, हम कभी भी काफी की दुकान में एक साथ बैठे हुए नहीं मिल सकते. कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हुई थी और यह पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गई थी. मैं इसे भूल गया क्योंकि मुझे लगता है कि ये चीजें खेल का हिस्सा होती हैं लेकिन कुछ कारणों से गौतम गंभीर इससे उबर नहीं सके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि अफरीदी को हाल में भारतीय टीम ने आटोग्राफ की हुई जर्सी पेश की गई जिसमें कप्तान विराट कोहली ने संदेश लिखा था. अफरीदी ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है जबकि गंभीर भारतीय टीम में नियमित नहीं है.

Advertisement
Advertisement