पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का ज्यादातर भारतीय क्रिकेटरों के साथ अच्छा तालमेल है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि टीम इंडिया के खब्बू ओपनर गौतम गंभीर के साथ वह कॉफी पीते हुए नहीं दिख सकते.
भारत और पाकिस्तान के बीच चार जून के चैम्पियंस ट्राफी मुकाबले से पहले अफरीदी ने आईसीसी कॉलम में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के अनुभव को याद किया. अफरीदी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के खिलाडि़यों का आपस में तालमेल काफी बढि़या है.
मैं और गंभीर कभी भी काफी की दुकान में साथ बैठे नहीं मिल सकते
अफरीदी ने कहा, निश्चित रूप से कुछ अपवाद हैं जैसे गौतम गंभीर, मैं कहूंगा कि उनके साथ ऐसा नहीं है. अफरीदी ने कहा, हम कभी भी काफी की दुकान में एक साथ बैठे हुए नहीं मिल सकते. कुछ साल पहले हम दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्मी हुई थी और यह पूरी दुनिया में सुर्खियां बन गई थी. मैं इसे भूल गया क्योंकि मुझे लगता है कि ये चीजें खेल का हिस्सा होती हैं लेकिन कुछ कारणों से गौतम गंभीर इससे उबर नहीं सके हैं.
गौरतलब है कि अफरीदी को हाल में भारतीय टीम ने आटोग्राफ की हुई जर्सी पेश की गई जिसमें कप्तान विराट कोहली ने संदेश लिखा था. अफरीदी ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है जबकि गंभीर भारतीय टीम में नियमित नहीं है.