पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड लंबे समय तक रहा लेकिन अब यह रिकॉर्ड दो बार टूट चुका है. अफरीदी की नजर एक बार फिर इस रिकॉर्ड पर है. उन्होंने कहा है कि वर्ल्ड कप में वो सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड फिर से अपने नाम करने की कोशिश करेंगे.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंद में सेंचुरी लगाई थी और यह रिकॉर्ड 17 सालों तक कोई तोड़ नहीं सका. इसे न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने तोड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में यह कमाल किया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने महज 31 गेंद में शतक जड़ा. उन्होंने इसी दौरान सबसे तेज गति से पचासा लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया.
अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान के मैच न्यूजीलैंड में होंगे तो वह नया रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह वनडे क्रिकेट से विदा लेने के पहले उनके उनके लिए यादगार पल होगा.
अफीरीदी ने कहा कि ऐसे रिकॉर्ड प्लान करके नहीं बनाए जाते हैं. अगर वह दिन आपका हो और आपका आत्मविश्वास हिलोरें मार रहा हो तो यह तो अपने आप हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो और मेरा खास दिन रहा तो न्यूजीलैंड में मैं रिकॉर्ड फिर से बनाने की कोशिश करूंगा.
अफरीदी को इस बात की खुशी है कि डिविलियर्स जैसा शानदार बल्लेबाज सबसे तेज सेंचुरी का नया रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ है. लेकिन अफरीदी ने इस बात पर संदेह है कि जिस जगह पर वह बैटिंग करते हैं वहां सेंचुरी बनाना शायद संभव ही न हो. अब वो लोअर ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और उनके लिए 50 बनाना तो आसान है लेकिन सेंचुरी कठिन.
वर्ल्ड कप के बाद अफरीदी वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह 400 विकेट और 8,000 रनों के करीब हैं. उन्होंने 391 विकेट झटके हैं और 7870 रन भी बनाए हैं. उन्होंने 2010 में टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया था.