scorecardresearch
 

सचिन, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण के बिना 25 साल बाद घरेलू मैच खेल रही है टीम इंडिया

जब मोहाली में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंडियन बैट्समैन विरोधी टीम के सामने सरेंडर कर गए तो हम सबको टीम इंडिया के फैब फोर की याद जरूर आई होगी.

Advertisement
X
भारतीय क्रिकेट के त्रिदेव
भारतीय क्रिकेट के त्रिदेव

जब मोहाली में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंडियन बैट्समैन विरोधी टीम के सामने सरेंडर कर गए तो हम सबको टीम इंडिया के फैब फोर की याद जरूर आई होगी.

Advertisement

गेंदबाजों के लिए बुरे सपने
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ये चार ऐसे नाम थे जिनके टीम में होने भर से विपक्षी टीम की हालत खराब हो जाती थी. नंबर तीन पर द्रविड़, चार पर सचिन, पांच पर दादा और नंबर छह पर वीवीएस लक्ष्मण. इस बैटिंग ऑर्डर के दम पर टीम इंडिया ने कई मैच जीते हैं. और अब जबकि वो नहीं हैं तो टीम इंडिया का स्ट्रगल साफ दिख रहा है.

25 साल बाद इनके बिना घर में उतरी है टीम इंडिया
अब आप सोच रहे होंगे कि ये लोग तो कबके रिटायर हो गए फिर आज हम इनकी चर्चा क्यों कर रहे हैं. तो जनाब हम आपको बता दें कि भारत और द. अफ्रीका के बीच मोहाली में चल रहा टेस्ट मैच बीते 25 साल के दौरान पहला ऐसा घरेलू मैच है जिसमें इन चारों में से कोई भी नहीं खेल रहा. सचिन ने 23 नवंबर 1990 को चंडीगढ में श्रीलंका के खिलाफ भारत में अपना पहला टेस्ट खेला था.

Advertisement

इनके बिना दशकों बाद उतरी है यंग ब्रिगेड
इसके बाद से 2013 तक भारत ने अपनी सरजमीं पर कोई ऐसा टेस्ट नहीं खेला जिसमें इन चारों में से कोई एक ना खेला हो. ये अलग बात है कि गांगुली द्रविड़ और लक्ष्मण तीनों ने सचिन को 1996 में ज्वाइन किया. लेकिन इसके बाद से भारत के हर घरेलू मैच में इनमें से कोई ना कोई मौजूद रहा. हालांकि फैब फोर के आखिरी बचे मेंबर सचिन ने भी 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

Advertisement
Advertisement