scorecardresearch
 

बल्लेबाजों के बाद चमके भारतीय गेंदबाज, मुश्किल में लंका

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर पांच रन बनाए हैं. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाकर 192 रन की बढ़त हासिल की थी.

Advertisement
X
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर पांच रन बनाए हैं. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 375 रन बनाकर 192 रन की बढ़त हासिल की थी.

Advertisement

संकट में लंका
पहली पारी के आधार पर श्रीलंका भारत से अभी 187 रन पीछे है. इससे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारियों से पहली पारी में 192 रनों की मजबूत बढ़त हासिल करने के बाद भारत ने श्रीलंका को दूसरी पारी की शुरुआत में ही दो करारे झटके देकर पहले टेस्ट पर अपना शिकंजा कस दिया. भारत की पहली पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 375 रनों पर समाप्त हुई इसके बाद उसने चार ओवरों के खेल में श्रीलंका के दो विकेट निकाल दिए. श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर पांच रन बनाये हैं और इस तरह से पारी की हार से बचने के लिये उसे अब भी 187 रन की दरकार

Advertisement

धवन और कोहली की शानदार बैटिंग
इससे पहले धवन ने 134 रन बनाए जो उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है जबकि कप्तान कोहली ने 103 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 227 रन की साझेदारी की. इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 60 रन बनाए जो कि उनके करियर का पहला अर्धशतक है. श्रीलंका की तरफ से आफ स्पिनर तारिंदु कौशल ने 134 रन देकर पांच जबकि मध्यम गति के गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 98 रन के देकर तीन विकेट चटकाए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement