तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पुख्ता तैयारियों का अच्छा नमूना पेश करते हुए श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के टॉप ऑर्डर को बुरी तरह झकझोर दिया.
ईशांत की जबरदस्त बॉलिंग
ईशांत के करिश्माई स्पेल के दम पर भारत ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन ही मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया. ईशांत ने अपने पहले स्पेल में चार ओवरों में पांच रन देकर पांच विकेट लिए. दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने कुल सात ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. रविचंद्रन अश्विन और वरूण आरोन ने भी दो-दो विकेट निकाले जिससे चलते भारत ने श्रीलंकाई टीम को 121 रनों पर ढेर कर पहली पारी के आधार पर 230 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की.
रहाणे ने बनाया था शतक
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के 109 रनों की मदद से 351 रन बनाए थे. बैटिंग प्रैक्टिस के लिए कप्तान कोहली ने फॉलोआन देने के बजाय रोहित शर्मा के साथ खुद पारी का आगाज करने का फैसला किया लेकिन ये दोनों फिर से नाकाम रहे.
फिर ढहा टॉप ऑर्डर
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 342 रनों तक पहुंचा ली है. खेल की समाप्ति पर के एल राहुल 47 और चेतेश्वर पुजारा 31 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये अब तक 84 रन जोड़ लिए हैं.
इनपुट: भाषा