scorecardresearch
 

भारत के साथ क्रिकेट रिश्ते के बहाल होने के पक्ष में हैं पाक कप्तान अजहर अली

पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के साथ खेलने को लेकर लगातार उत्सुकता दिखा रहे हैं. पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कैप्टन अजहर अली ने भी भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की इच्छा जतायी है.

Advertisement
X
अजहर अली
अजहर अली

पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत के साथ खेलने को लेकर लगातार उत्सुकता दिखा रहे हैं. पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक के बाद अब पाकिस्तान के वनडे कैप्टन अजहर अली ने भी भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते बहाल करने की इच्छा जतायी है.

Advertisement

सपना होता है भारत के खिलाफ खेलना
हालांकि इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने अभी पाकिस्तान के साथ किसी तरह की द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना से साफ इन्कार कर दिया था लेकिन अजहर का मानना है कि कि प्रत्येक खिलाड़ी का सपना भारत के खिलाफ खेलना होता है.

क्रिकेट के लिए अच्छा होगा
उन्होंने कहा, 'यदि भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तो यह क्रिकेट के लिए अच्छा होगा. हम खेलना चाहते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन हमेशा खास होता है. लेकिन इसका फैसला करना क्रिकेट बोर्डों और सरकारों के हाथ में है. यदि हमारी भारत के साथ सीरीज हो सकती है तो यह बहुत अच्छा होगा.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement