scorecardresearch
 

फारुख को JKSA अध्यक्ष पद से हटाने पर कोर्ट ने लगाई रोक

जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) द्वारा वोटिंग के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब्दुल्ला ने हाई कोर्ट की शरण ली जिससे उन्हें राहत मिल गई है. कोर्ट ने अपने आदेश में अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
फारुख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
फारुख अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेएसए) द्वारा वोटिंग के जरिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद अब्दुल्ला ने हाई कोर्ट की शरण ली जिससे उन्हें राहत मिल गई है. कोर्ट ने अपने आदेश में अब्दुल्ला को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

वोटिंग के जरिए हटाए गए थे
गौरतलब है कि सोमवार को हुए आंतरिक मतदान में राज्य क्रिकेट संघ से जुड़े 64 क्रिकेट क्लबों में से 42 ने हिस्सा लिया. जिसमें राज्य के खेल मंत्री इमरान राजा अंसारी को जेकेसीए का नया अध्यक्ष, महबूब इकबाल को नया चेयरमैन, मोहम्मद इकबाल को महासचिव और अब्दुल रौफ को कोषाध्यक्ष बनाया गया था.

अब्दुल्ला इतना कमजोर नहीं
आपको बता दें कि फारुख अब्दुल्ला 1980 से लगातार जम्मू-कश्मीर राज्य क्रिकेट संघ के प्रमुख बने हैं. अदालत के फैसले के बाद अब्दुल्ला ने कहा,' विरोधी गुट को मुफ्ती सरकार का समर्थन है और वो ये सब मुझे निशाने पर लेने के लिए कर रहे हैं. लेकिन फारुख अब्दुल्ला इतना कमजोर नहीं है कि ध्वस्त हो जाए. मैं इनसे अपनी अंतिम सांस तक लड़ूंगा.'

Advertisement
Advertisement