World Cup Final Match Plastic Waste: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम के लिए कभी खुशी कभी गम की तरह रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के दौरान किया गया था. पूरे टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया और अपने शुरुआती सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की थी.
मगर यहां रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को निराशा मिली थी. फाइनल मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर खिताब जीता था. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला गया था.
स्टेडियम से इकट्ठा हुआ 1 हजार किलो प्लास्टिक वेस्ट
अब इसी फाइनल मुकाबले से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. दरअसल, यह खिताबी मुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मैदान पहुंचे थे. मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में कचरे का ढेर लग गया था. स्टेडियम से करीब 1 हजार किलो प्लास्टिक वेस्ट इकट्ठा किया गया था.
वैसे भी प्लास्टिक वेस्ट आज के वक्त में विश्व के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है. मगर एक NGO ने इस प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल बेहद शानदार तरीके से किया और उससे 10 बैंच (बैठने के लिए) और रिफ्लेक्टर जैकेट्स बनाए. इस एनजीओ ने यह सभी सामान अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) को सौंप दिए हैं.
अहमदाबाद के बगीचों में लगेंगी सभी बैंच
बताया गया है कि वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैदान की सफाई करने पर पानी और ड्रिंक की बोतल को इकट्ठा किया गया. इस प्लास्टिक वेस्ट का वजन करीब एक हजार किलो था. इस प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करके NGO द्वारा 10 बैंच तैयार की गई है. प्रत्येक बैंच बनाने में करीब 50 किलो प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया गया.
ये तमाम बैंच AMC को दी गई हैं, जो बहुत जल्द अहमदाबाद के बगीचों में देखने को मिलेंगी. 10 बैंच बनाने के बाद बचा हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल रिफ्लेक्टर जैकेट्स बनाने के लिए हुआ. एक रिफ्लेक्टर जैकेट बनाने के लिए 10 पैट बोतल का उपयोग हुआ. ये रिफ्लेक्टर जैकेट अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा.