scorecardresearch
 

सहवाग के बाद, मिथुन मन्हास ने भी छोड़ी दिल्ली

विरेंदर सहवाग के दिल्ली छोड़कर जाने के बाद दिल्ली की रणजी टीम को एक और बड़ा झटका लगा. सालों तक दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर की जान रहे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मिथुन मन्हास ने भी दिल्ली छोड़ने की अर्जी लगा दी है.

Advertisement
X
मिथुन मन्हास (फाइल फोटो)
मिथुन मन्हास (फाइल फोटो)

विरेंदर सहवाग के दिल्ली छोड़कर जाने के बाद दिल्ली की रणजी टीम को एक और बड़ा झटका लगा. सालों तक दिल्ली के बैटिंग ऑर्डर की जान रहे मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मिथुन मन्हास ने भी दिल्ली छोड़ने की अर्जी लगा दी है.

Advertisement

पहले सहवाग और अब मन्हास
बताया जा रहा है कि मन्हास ने दिल्ली छोड़ने के लिए राज्य क्रिकेट संघ से एनओसी की मांग की है. दिल्ली छोड़कर हरियाणा जाने वाले विरेंदर सहवाग के नक्शे कदम पर चलते हुए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिथुन मन्हास ने भी दिल्ली के साथ 17 साल बिताने के बाद अपने घरेलू राज्य को छोड़ने का फैसला किया है.

एनओसी के लिए किया आवेदन
जल्द ही 36 बरस के होने वाले मन्हास ने दिल्ली से एनओसी के लिए आवेदन किया है. आपको बता दें कि इंटर स्टेट ट्रांसफर के लिए एनओसी जरूरी है क्योंकि वह दूसरे राज्य के लिए पेशेवर के रूप में खेलेंगे.

कहां से खेलेंगे इसका खुलासा नहीं
दिल्ली से जाने के बारे में पूछने पर मन्हास ने कहा, 'हां, मैंने दिल्ली छोड़ने और इस सत्र में किसी अन्य राज्य से खेलने का फैसला किया है. मैंने पहले ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को एनओसी के लिए आवेदन कर दिया है. कुछ पेशकश हैं लेकिन फिलहाल मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि मैं कहां जा रहा हूं. शायद अगले कुछ दिनों में मैं आपको बता पाऊं.'

Advertisement

दिल्ली की बैटिंग की जान थे मन्हास
गौरतलब है कि मन्हास सहवाग, गौतम गंभीर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ने के दौरान लगभग डेढ़ दशक तक दिल्ली की बल्लेबाजी का अहम हिस्सा रहे. दाएं हाथ के बल्लेबाज मन्हास ने दिल्ली के लिए खेले 147 फर्स्ट क्लास मैचों में 25 शतकों की मदद से 45.81 की औसत के साथ 9071 रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement