scorecardresearch
 

मैच जीतने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के पुश-अप्स पर बैन नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन नजम सेठी ने साफ किया है कि मैच जीतने पर क्रिकेटर्स को कैसे जश्न मनाना है ये उन्हीं पर निर्भर करता है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन नजम सेठी ने साफ किया है कि मैच जीतने पर क्रिकेटर्स को कैसे जश्न मनाना है ये उन्हीं पर निर्भर करता है. सेठी के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर मैच जीतने के बाद पुश-अप्स करने पर कोई बैन नहीं लगाया गया है. हालांकि सेठी का ये बयान उनके उस कथित रुख के उलट हैं जो उन्होंने स्पोर्ट्स के लिए संसदीय कमेटी के समक्ष दिखाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेठी ने आश्वासन दिया था. मैदान पर मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों का मैदान पर पुश-अप्स करना सिर्फ इंग्लैंड दौरे तक सीमित था और भविष्य में ऐसा कभी नहीं होगा.

'पुश-अप्स पर कोई बैन नहीं'
इस बैठक के कुछ घंटे बाद सेठी ने कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी. सेठी ने कहा- खुदा के वास्ते, पुश-अप्स पर कोई बैन नहीं है. मैं मानता हूं कि जब भी खिलाड़ी शतक मारें तो 100 पुश-अप्स लगाएं. सेठी ने एक और ट्वीट में कहा कि सजदा करना है या पुश-अप्स, ये खिलाड़ियों पर छोड़ देना चाहिए. पीसीबी पाकिस्तानी सेना की फिटनेस ट्रेनिंग सुविधाओं की खुले दिल से प्रशंसा करता है. इस सुविधा का 6 साल में तीन बार इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

'पाकिस्तान क्रिकेट को राजनीतिकरण से बचना चाहिए'
एक और ट्वीट में सेठी ने कहा कि मीडिया को पाक क्रिकेट टीम के राजनीतिकरण से बचना चाहिए. इससे पहले दिन में पाकिस्तानी मीडिया की ओर से खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच जीतने के बाद इसके सदस्यों की ओर से मैदान पर पुश-अप्स करने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि संसदीय कमेटी में सत्तारूढ़ पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के सांसद राणा अफजल खान ने खिलाड़ियों की ओर से मैदान में पुश-अप्स किए जाने पर एतराज जताया था. उनका कहना था कि इस तरह की हरकत से देश की गलत छवि दुनिया के सामने जाती है.

'जैंटलमैन गेम पुश-अप्स से मेल नहीं खाता'
'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक राणा ने सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को पुश-अप्स की जगह सजदा करना चाहिए. राणा ने कहा कि क्रिकेट जैंटलमैन गेम है, जिससे पुश-अप्स करना मेल नहीं खाता. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी नजम सेठी ने राणा और कमेटी के अन्य सदस्यों को भरोसा दिलाया था कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अब आगे से जीत का जश्न पुश-अप्स से नहीं मनाएंगे. नजम सेठी के मुताबिक ऐसा सिर्फ इंग्लैंड के पिछले दौरे पर हुआ था.

'पाकिस्तानी टीम को सेना के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था'
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी सेना की ओर से संचालित ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था. उसी के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जीत का जश्न पुश-अप्स के साथ मनाने लगे. सबसे पहले जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने शतक ठोकने के बाद पुश-अप्स किए थे. लार्ड्स टेस्ट जीतने के बाद पूरी पाकिस्तानी टीम ने पुश-अप्स किए थे. पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कहना था कि ये फिटनेस के उनका सेना को शुक्रिया कहने का तरीका था.

Advertisement
Advertisement