scorecardresearch
 

एजेंडा आजतक: इस कमाल के बाद ऑक्सफोर्ड से बांड स्ट्रीट तक बिना टी-शर्ट घूमेंगे विराट- गांगुली

गांगुली बोले- विराट कोहली जब 2019 का वर्ल्ड कप जीतेंगे तो वह इंग्लैंड की ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्रीट से बांड स्ट्रीट तक बिना टी-शर्ट के घूमेंगे.

Advertisement
X
एजेंडा आजतक 2017
एजेंडा आजतक 2017

Advertisement

लगातार 17 साल से भारत के नंबर वन न्यूज चैनल 'आजतक' के हिंदी जगत के महामंच 'एजेंडा आजतक' के छठे संस्करण के दूसरे दिन 'सचिन का विराट अवतार' सत्र चला. इस सेशन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व स्टाइलिस्ट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा मौजूद रहे.

टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने टी-शर्ट वाले वाकये को याद  किया. उन्होंने कहा कि लॉर्ड्स की बालकनी में उस वाकये ने भारतीय क्रिकेट का अलग अंदाज पेश किया. साथ ही उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा कि जब वह 2019 का वर्ल्ड कप जीतेंगे, तो ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट से बांड स्ट्रीट तक बिना टी-शर्ट के घूमेंगे. दरअसल, 15 साल पहले इंग्लैंड को हराने के बाद गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी.

Advertisement

सचिन से विराट कि तुलना पर गांगुली ने बताया कि सचिन और विराट कोहली दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि दोनों ही अलग क्लास के बल्लेबाज हैं. सीनियर खेल पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने जब गांगुली ने सवाल किया कि क्या कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? तो गांगुली ने कहा कि सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंचना विराट के लिए मुश्किल नहीं है, लेकिन वह अभी उससे बहुत दूर हैं.

गांगुली ने कहा कि विराट कोहली ने जिस तरह 52 इंटरनेशनल शतक पूरे किए हैं, ऐसे में सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए मुश्किल नहीं है. लेकिन अभी वह उस मुकाम से बहुत दूर हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि एक फंक्शन में खुद सचिन ने ही कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा उनके शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

विक्रांत गुप्ता ने एक बार हरभजन सिंह की कोहली से बातचीत का जिक्र करते हुए बताया कि हरभजन ने एक बार उन्हें कहा था कि अगर तूने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन नहीं बनाए तो देख लेना. उस समय विराट ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था. इस पर भज्जी ने कहा कि कोहली आज जिस तरह से रन बना रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उस समय मैंने कम रन बनाने दिए क्योंकि उनमें 20,000 रन बनाने का माद्दा है .

Advertisement
Advertisement