पिछले महीने अनुशासनात्मक आधार पर बांग्लादेश सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की 17 जून से गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो गई है.
शहजाद के अलावा चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान नजरंदाज किए गए एक अन्य सलामी बल्लेबाज शान मसूद को टीम में फिर से शामिल किया है. मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि कुछ खिलाडि़यों के चोटिल होने की वजह से टीम के चयन में देरी हुई.
घायल खिलाड़ी एहसान आदिल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है लेकिन राहत अली और सोहैल खान को कुछ और वक्त चाहिए.
टीम इस प्रकार है- मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, शान मसूद, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), यूनुस खान, असद शफीक, हारिस सुहैल, अजहर अली, सरफराज अहमद, जुनैद खान, वहाब रियाज, एहसान आदिल, इमरान खान, जुल्फिकार बाबर और यासिर शाह.
इनपुटः भाषा