scorecardresearch
 

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में अहमद शहजाद की वापसी

पिछले महीने अनुशासनात्मक आधार पर बांग्लादेश सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की 17 जून से गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो गई है.

Advertisement
X
अहमद शहजाद
अहमद शहजाद

पिछले महीने अनुशासनात्मक आधार पर बांग्लादेश सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर किए गए सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की 17 जून से गाले में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट के लिए टीम में वापसी हो गई है.

Advertisement

शहजाद के अलावा चयनकर्ताओं ने पिछले कुछ सीरीज और टूर्नामेंट के दौरान नजरंदाज किए गए एक अन्य सलामी बल्लेबाज शान मसूद को टीम में फिर से शामिल किया है. मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा कि कुछ खिलाडि़यों के चोटिल होने की वजह से टीम के चयन में देरी हुई.

घायल खिलाड़ी एहसान आदिल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है लेकिन राहत अली और सोहैल खान को कुछ और वक्त चाहिए.

टीम इस प्रकार है- मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, शान मसूद, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), यूनुस खान, असद शफीक, हारिस सुहैल, अजहर अली, सरफराज अहमद, जुनैद खान, वहाब रियाज, एहसान आदिल, इमरान खान, जुल्फिकार बाबर और यासिर शाह.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement