scorecardresearch
 

Ahmed Shehzad: 'धोनी के कारण कोहली ऊंचाइयों तक पहुंचे, PAK में सीनियर्स को दूसरों की सफलता बर्दाश्त नहीं होती', Pak क्रिकेटर का छलका दर्द

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर अहमद शहजाद ने कहा कि यहां सीनियर सीनियर खिलाड़ियों को दुनिया में किसी की भी सफलता बर्दाश्त नहीं होती है...

Advertisement
X
Ahmed Shehzad (File Photo)
Ahmed Shehzad (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहजाद ने 13 टेस्ट, 81 वनडे, 59 टी20 मैच खेले
  • शहजाद का दावा- वकार यूनिस ने करियर प्रभावित किया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अहमद शहजाद ने अपने ही देश के सीनियर खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वजह से ही विराट कोहली ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं. जबकि यहां पाकिस्तान में सीनियर खिलाड़ियों से किसी की सफलता ही बर्दाश्त नहीं होती है.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान में शहजाद की तुलना विराट कोहली से ही की जाती थी. 2016 में उन्हें और उमरान अकमल को टीम से बाहर कर दिया गया था. इस पर शहजाद ने दावा किया कि तब कोच रहे वकार यूनिस ने उन दोनों के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को गलत रिपोर्ट दी थी.

वकार की वजह से शहजाद का करियर प्रभावित हुआ

दावे के मुताबिक, वकार ने रिपोर्ट में कहा था कि शहजाद और उमर को पाकिस्तान टीम में वापसी के लिए खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित करना होगा. शहजाद वकार की इसी रिपोर्ट को अपने करियर को प्रभावित करने के लिए दोषी मानते हैं. यही वजह है कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सीनियर खिलाड़ियों को दुनिया में किसी की भी सफलता बर्दाश्त नहीं होती है.

पीसीबी अधिकारी ने शहजाद को रिपोर्ट के बारे में बताया

Advertisement

30 साल के शहजाद ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'मैंने खुद वह रिपोर्ट नहीं देखी, लेकिन एक पीसीबी अधिकारी ने मुझे बताया था कि वह मेरे बारे में ही थी. हालांकि मेरा मानना है कि ऐसी बातें आमने-सामने होनी चाहिए. मैं भी चुनौती के लिए तैयार हूं. तब देखा जाएगा कि कौन सही और कौन गलत है.'

पाकिस्तानी ओपनर शहजाद ने कहा, 'इस बातों ने मेरा करियर प्रभावित किया है. खासकर तब जब मैं मुझे अपने पक्ष रखने का ही मौका नहीं दिया गया. यह पूरी तरह से पहले बनाई साजिश ही थी. वो एक पत्थर से दो पक्षियों को मारना चाहते थे. '

यह पाकिस्तान के लिए दुर्भाग्य की बात है: शहजाद

शहजाद ने कहा, 'मैं यह बातें पहले भी कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं कि विराट कोहली का करियर ऊंचाइयों पर पहुंचा, क्योंकि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का साथ मिला. मगर दुर्भाग्य से यहां पाकिस्तान में आपके ही लोग आपकी सफलता के लिए आपके साथ नहीं खड़े होते हैं. हमारे सीनियर प्लेयर और पूर्व क्रिकेटर्स से दुनिया में किसी की भी सफलता बर्दाश्त नहीं होती है. यह पाकिस्तान के लिए दुर्भाग्य की बात है.'

 

Advertisement
Advertisement