scorecardresearch
 

Ahmed Shehzad: पाकिस्तानी क्रिकेटर की ख्वाहिश... बायोपिक में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट निभाएं उनका किरदार

अहमद शहजाद चाहते हैं कि हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट बायोपिक में उनका किरदार निभाएं. 30 साल के शहजाद काफी अरसे से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं.

Advertisement
X
अहमद शहजाद
अहमद शहजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते हैं अहमद शहजाद
  • फिलहाल टीम से बाहर चल रहे अहमद शहजाद

पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद काफी सुर्खियों में रहे हैं. शहजाद ने हाल ही टीम से बाहर किए जाने को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस पर हमला बोला था. अब शहजाद ने एक बार फिर अपने स्टेटमेंट से लोगों का ध्यान खींचा है. शहजाद चाहते हैं कि हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाएं.

Advertisement

पाकिस्तानी पत्रकार सैयद याह्या हुसैनी के साथ इंटरव्यू के दौरान अहमद शहजाद ने अपनी इस ख्वाहिश को प्रकट किया. हुसैनी ने शहजाद से पूछा, 'कौन सा अदाकार आपके ख्याल में अहमद शहजाद के कैरेक्टर को अच्छे तरीके से कर सकता है ? इसपर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'ब्रैड पिट.'

अहमद शहजाद काफी अरसे से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे हैं. शहजाद को लेकर वकार ने 2016 में एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें इस खिलाड़ी को घरेलू सर्किट में खेलने की सलाह दी गई थी, ताकि टीम में अपना स्थान फिर से हासिल किया जा सके. शहजाद इन रिपोर्ट से नाराज दिखे क्योंकि उनका मानना ​​​​है कि इन बातों पर सामने बैठकर चर्चा होनी चाहिए थी.

शहजाद ने कहा था, 'मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा कि कोहली का करियर आश्चर्यजनक रूप से आगे बढ़ा क्योंकि उन्होंने एमएस धोनी को पाया. लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान में आपकी सफलता को लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते. हमारे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया में किसी को सफल होते देखना पचा नहीं पा रहे हैं. यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.'

Advertisement

अहमद शहजाद का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

30 साल के अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैचों में 40.91 की औसत से 982 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक निकले. शहजाद के नाम पर 81 वनडे इंटरनेशनल में 32.56 की औसत से 2605 रन दर्ज हैं, जिसमें छह शतक और 14 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शहजाद ने 59 मुकाबलों में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए.

 

Advertisement
Advertisement