अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक आगाज किया है. डे-नाइट टेस्ट मैच में उसने इंग्लैंड की पहली पारी को 112 रनों पर समेट दिया है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है. वो इससे पहले साल 1971 में द ओवल में 101, 1981 में मुंबई में खेले गए मुकाबले में 102 और 1986 में लीड्स में 102 रनों पर आउट हो चुकी है.
अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. मैच के तीसरे ओवर में दो रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, जब डॉम सिब्ली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अपना 100वां टेस्ट खेल रहे ईशांत शर्मा की गेंद पर रोहित शर्मा ने सिब्ली का कैच पकड़ा. छठे ओवर में जॉनी बैरस्टो के रूप में इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट खोया.
इसके बाद 74 रन के स्कोर पर जो रूट, 80 के स्कोर पर जैक क्रॉउली आउट हो गए. पहले सत्र तक इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 81 रन था. 81 के स्कोर पर ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर ऑली पोप बोल्ड हो गए. इसके बाद 93 रन के स्कोर पर जोफ्रा आर्चर अक्षर पटेल की गेंद को नहीं समझ पाए और बोल्ड हो गए. 98 के स्कोर पर इंग्लैड का आठवां विकेट जैक लीक के रूप में गिरा.
.@akshar2026 is the 🌟 with the ball 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
6️⃣ wickets in front of his home crowd 🏟️@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/PzJ2eY8jSV
बेन फोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी को संभालने की कोशिश की और इंग्लैंड के स्कोर को 100 रन के पार ले गए. लेकिन 47वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ब्रॉड अक्षर पटेल का पांचवां शिकार बने. इंग्लैंड का आखिरी विकेट भी अक्षर पटेल ने लिया. बेन फोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वो 12 रन बनाकर बोल्ड हुए और इंग्लैंड की पारी 112 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने छह, रविचंद्रन अश्विन ने तीन और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया.
दोनों टीमें इस प्रकार
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें