क्रिकेट के दीवानों पर एयर इंडिया की लेट-लतीफी भारी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले वर्ल्ड कप मुकाबले को देखने के लिए दिल्ली से 252 लोगों को ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन फ्लाइट समय से नहीं जा सकी. मैच छूटने का अंदाजा होते ही यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और धक्कामुक्की की. बाद में लोगों को सुरक्षा बलों की मदद से रोका गया.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, शनिवार को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिडनी जाने वाली फ्लाइट अपने तय समय से करीब 8 घंटे लेट हो गई थी. वर्ल्ड कप 2015 में रविवार को भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच मैच है. इस फ्लाइट को ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार सुबह 6:40 बजे सिडनी पहुंचना था. फ्लाइट के टेक ऑफ करने में ही 8 घंटे लेट होने से पैसेंजर्स समय से स्टेडियम में नहीं पहुंच सकेंगे.
दिलचस्प बात यह भी है कि भारत से ऑस्ट्रेलिया एयर इंडिया की सिर्फ एक ही फ्लाइट जाती है. इस पर भरोसा करके 252 यात्रियों ने लाइव मैच देखने के लिए अपने टिकट बुक कराए थे. एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 302 को शनिवार दोपहर एक बजे दिल्ली से उड़ान भरनी थी, लेकिन केबिन क्रू की कमी के कारण फ्लाइट रात 9 बजे तक नहीं जा सकी थी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने फ्लाइट के शनिवार रात 9:30 बजे तक उड़ान भरने की उम्मीद जताई थी, लेकिन एयरलाइन सूत्रों का कहना था कि शनिवार आधी रात तक केबिन क्रू के मिलने की उम्मीद नहीं थी.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने उम्मीद जताई है कि यात्री मैच शुरू होने से पहले एडिलेड पहुंच जाएंगे. लेकिन पहले इस फ्लाइट का टाइम से सिडनी पहुंचना और फिर पैसेंजर्स को वहां से तुरंत ऐडिलेड की फ्लाइट मिलना मुश्किल है. इस वजह से यात्रियों की एयरलाइन स्टाफ के साथ तीखी झड़प भी हुई. 256 सीट वाली इस फ्लाइट में 238 इकॉनमी क्लास और 14 बिजनस क्लास के पैसेंजर्स ने बुकिंग की थी. एयर इंडिया ने बताया कि केबिन क्रू की कमी के कारण दिल्ली-कोलकाता की फ्लाइट 4.30 घंटे लेट हुई और दिल्ली-दुबई की फ्लाइट भी देरी से उड़ान भर सकी.