scorecardresearch
 

वनडे वर्ल्ड कप में 36 साल के इस प्लेयर को मिले जगह, पूर्व क्रिकेटर की मांग

50 ओवर का वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जाना है. भारतीय टीम भी श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए मिशन वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों का आगाज करेगी. इस वनडे सीरीज से पहले दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है. जडेजा चाहते हैं कि विश्व कप में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिले.

Advertisement
X
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन

भारतीय जमीं पर इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. टीम इंडिया भी इस वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर चुकी है. इन 20 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी नहीं हुए हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रविचंद्रन अश्विन का नाम इस सूची में शायद ना हो.

Advertisement

अब अश्विन लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है. अजय जडेजा चाहते हैं कि विश्व कप 2023 में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिले. जडेजा का मानना ​​है कि स्पिन घरेलू परिस्थितियों में महत्वपूर्ण हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि 36 साल के अश्विन को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली. वैसे भी अश्विन ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल पिछले साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

क्लिक करें- पाकिस्तानी टीवी एंकर ने कोहली की तारीफ में हारिस को किया ट्रोल, Video

अजय जडेजा ने कहा, 'मैं भारत में होने वाले उस विश्व कप में अश्विन को खेलते देखना चाहूंगा क्योंकि स्पिन काफी महत्वपूर्ण होगी. चहल को अभी खिलाने की जरूरत नहीं है, उन्हें विश्व कप में खेलने की जरूरत है. ये तैयार हैं कि आप चाहें या ना चाहें.' अजय जडेजा ने बताया कि वह निश्चित रूप से विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुनेंगे.

Advertisement

बुमराह-शमी भी जडेजा की टीम में

जडेजा ने कहा, 'जसप्रीत बुमराह को मैं निश्चित रूप से शामिल करूंगा. मैं सिर्फ मौजूदा फॉर्म पर जा रहा हूं. मैं शमी के साथ जाऊंगा, कोई रास्ता नहीं है कि मैं उन्हें बाहर कर सकूं.' पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अर्शदीप सिंह भारत के तेज आक्रमण का भविष्य हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खराब होने के बावजूद विश्व कप के दौरान टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे.

जडेजा कहते हैं, 'मैं अर्शदीप सिंह के साथ जाऊंगा. हो सकता है कि उनके पिछले कुछ मैच अच्छे न रहे हों, लेकिन वही भविष्य हैं. वह इकलौते बाएं हाथ के गेंदबाज हैं जिन्हें आप देख रहे हैं. वह नई गेंद से शानदार हैं. वह पुरानी गेंद से इतने अच्छे हैं कि भारतीय टीम ने नई गेंद के बजाय पुरानी गेंद से उसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जो दुर्भाग्पूर्ण है.'

वनडे सीरीज में रोहित की अग्निपरीक्षा

अजय जडेजा ने कहा कि उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल विश्व कप में भारत के बाकी गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी जा रही है जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement