scorecardresearch
 

Ind Vs Nz, Ajaj Patel: बिल्कुल ‘देसी’ था एजाज पटेल का दसवां विकेट, रचिन रवींद्र ने पकड़ा सिराज का कैच

India Vs New Zealand: न्यूजीलैंड के Ajaz Patel ने मुंबई टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ही पारी में सभी दस विकेट लिए और Team India को अकेले ही ऑलआउट कर दिया.

Advertisement
X
Ajaz Patel (Photo: @ICC)
Ajaz Patel (Photo: @ICC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट में रचा इतिहास
  • एक ही पारी में दस विकेट झटके

Ind Vs Nz, Ajaj Patel: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुंबई टेस्ट मैच में कमाल हो गया है. न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी दस विकेट झटक लिए. ऐसा करने वाले एजाज पटेल दुनिया के तीसरे बॉलर बने हैं, खास बात ये है कि तीनों ही स्पिनर थे. 

Advertisement

लेकिन एजाज पटेल का दसवां विकेट भी काफी खास रहा, क्योंकि ये विकेट पूरी तरह से देसी था. मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने अपना दसवां विकेट मोहम्मद सिराज का लिया. स्पेशल ये रहा कि रचिन रवींद्र ने ये कैच पकड़ा. यानी एक विकेट में तीनों भारतीय मूल के खिलाड़ी शामिल थे. 

भारतीय पारी के 110वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एजाज पटेल ने ये इतिहास रचा था. जब मोहम्मद सिराज के बैट से बॉल का एज हुआ और रचिन रवींद्र ने कैच पकड़ लिया. कानपुर टेस्ट में भी एजाज पटेल और रचिन रवींद्र की जोड़ी थी, जिसने टीम इंडिया के हाथ से जीत छीन ली थी. 

बता दें कि एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में कुल दस विकेट लिए, ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे बॉलर बने. एजाज पटेल ने अनिल कुंबले, जिम लेकर की बराबरी की है. मुंबई टेस्ट में ऐजाज पटेल ने करीब 48 ओवर फेंके, जिनमें से 12 ओवर मेडन थे. इस दौरान एजाज ने दस विकेट लिए. 

Advertisement

मुंबई में ही पैदा हुए एजाज पटेल का ये टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. एजाज ने अभी तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 39 विकेट झटके हैं. इनमें से दस विकेट तो इसी पारी में लिए गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement