scorecardresearch
 

Pujara-Rahane: अभी नहीं तो कभी नहीं... पुजारा-रहाणे के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं अफ्रीका दौरा

खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में मौका दिया गया है. रहाणे से उपकप्तानी छीन ली गई है. अब दोनों बल्लेबाजों के पास टीम में जगह बनाने के लिए अग्निपरीक्षा होगी...

Advertisement
X
Ajinkya rahane and Cheteshwar pujara (Twitter)
Ajinkya rahane and Cheteshwar pujara (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुजारा ने 44 पारियों से शतक नहीं लगाया
  • रहाणे का औसत ग्राफ लगातार गिरता गया
  • दोनों के लिए न्यूजीलैंड सीरीज भी खराब रही

भारतीय टीम को इसी महीने (दिसंबर) साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. यहां सबसे पहले दोनों टीम के बीच तीन टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी मौका दिया गया है. रहाणे से तो उपकप्तानी भी छीन ली गई है. ऐसे में यह साउथ अफ्रीका दौरा दोनों प्लेयर्स के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा.

Advertisement

रहाणे और पुजारा दोनों को हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मौका मिला था. रहाणे ने तो कोहली की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में कप्तानी भी की थी. पुजारा ने इस सीरीज के दो टेस्ट में 95 रन (26, 22, 47) बनाए थे. जबकि रहाणे ने पहला ही टेस्ट खेला था, जिसमें सिर्फ 39 रन (35, 4) ही बनाए.

लगातार फ्लॉप हो रहे रहाणे

रहाणे का एवरेज ग्राफ लगातार गिरता गया है. मौजूदा समय में रहाणे का एवरेज 39.01 है, जो 2014 की तुलना में सबसे कम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले रहाणे इंग्लैंड दौरे पर गए थे, जहां 7 पारियों में सिर्फ 109 रन बनाए थे. इसमें 61 रनों की पारी भी शामिल थी. रहाणे बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2020 में मेलबर्न में निकला था. हालांकि रहाणे ने साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 पारियों में रहाणे के नाम 266 रन हैं. भारतीय फैंस को भी अब रहाणे से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है.

Advertisement

44 पारियों से शतक नहीं लगा सके पुजारा

पुजारा की कहानी भी रहाणे से अलग नहीं है. उन्होंने पिछली 44 पारियों में एक भी शतक नहीं जमाया है. पुजारा के बल्ले से पिछली सेंचुरी करीब 3 साल पहले निकली थी. उन्होंने 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक जमाया था. तब से उनका बल्ला खामोश ही है. पुजारा ने पिछले 24 टेस्ट में 28.36 के औसत से सिर्फ 1163 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं जमाया.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज

  • पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर, 2021, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022, केपटाउन

 

Advertisement
Advertisement