भारत के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि यदि भारतीय टीम अपनी पूरी क्षमता से खेलेगी तो वे 2013 में जीती गई चैंपियन ट्रॉफी का बचाव करने में सफल रहेंगे. रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा,‘‘चैम्पियन ट्रॉफी काफी चुनौतीपूर्ण होगी. हर टीम के पास अच्छा संयोजन है लेकिन अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो मुझे अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.’’ उन्होंने कहा कि अच्छे अभ्यास सत्र के बाद टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. उन्होंने कहा,‘‘ड्रेसिंग रूम में मूड बहुत अच्छा है. हमने पहले दिन अच्छा अभ्यास किया. खिलाड़ियों के बीच जबर्दस्त आपसी तालमेल है.’’ रहाणे ने कहा कि लार्डस पर अभ्यास खास है क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ टेस्ट शतक क्रिकेट के मक्का पर ही लगाया था.
ड्रेसिंग रूम का माहौल है अच्छा
‘क्रिकेट का मक्का’ कहे जाने वाले लॉर्डस मैदान पर अभ्यास के बाद ड्रेसिंग रूम के मूड के बारे में रहाणे ने कहा, ‘ड्रेसिंग रूम का माहौल वाकई में बहुत अच्छा है. हमारा पहला अभ्यास सत्र बेहतरीन रहा. खिलाड़ी इस दौरे का लुत्फ उठा रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम साथ-साथ मिलकर लुत्फ उठाएं और एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाएं. बहुत से खिलाड़ियों के लिए इस मैदान का अहसास अलग है क्योंकि उनके लिए यह यहां पहला मौका है.’
#TeamIndia's @ajinkyarahane88 exudes confidence ahead of #CT17. Watch full interview on https://t.co/uKFHYdKZLG conducted at @HomeOfCricket pic.twitter.com/Oyeaoj8hdd
— BCCI (@BCCI) May 27, 2017
लॉर्ड्स में आती है पॉजिटिव एनर्जी
रहाणे के लिए लॉर्डस पर अभ्यास करना खास है. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ शतक ‘क्रिकेट के मक्का’ में बना था. उन्होंने कहा, ‘लॉर्डस से लौटने पर यह हमेशा सुखद अहसास होता है. हमारी यहां कुछ अच्छी यादें हैं. शतक जड़ना, टेस्ट मैच जीतना और राहुल भाई (द्रविड़) और दिलीप वेंगसरकर जैसे दिग्गजों के साथ ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम देखना. हर समय, जब भी मैं लॉर्डस के लांग रूप में दिग्गजों के फोटो को देखते हुए प्रवेश करता हूं तो मेरे अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.