Ind Vs Nz, Ajinkya Rahane: भारतीय टीम गुरुवार को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी. टेस्ट मैचों में कप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म चिंताजनक रही है, ऐसे में खुद कप्तान ने लगातार उठ रहे सवालों का जवाब दिया है. अजिंक्य रहाणे का कहना है कि वह अपनी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि हर मैच में 100 बनाना जरूरी नहीं होता है.
कानपुर टेस्ट से एक दिन पहले अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘मैं फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हुई हूं, मेरा काम टीम की मदद करना है जितना भी मैं कर सकता हूं. इसका मतलब ये नहीं है कि हर मैच में आपको 100 रन ही बनाने हैं. 30, 40 और 50 के स्कोर भी काफी जरूरी होते हैं.’’
आपको बता दें कि पिछले 11 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे की औसत सिर्फ 19 ही है, यही वजह है कि उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे.
𝗦𝗼𝗺𝗲 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁-𝗮𝗿𝗺 𝗼𝗳𝗳-𝘀𝗽𝗶𝗻 𝗮𝗻𝘆𝗼𝗻𝗲? 🤔
— BCCI (@BCCI) November 24, 2021
🎥 That moment when #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid rolled his arm over in the nets. 👍 👍#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/97YzcKJBq3
अजिंक्य रहाणे ने कानपुर में कहा कि मुझे भविष्य की चिंता नहीं है, क्योंकि मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं और उसे ही एन्जॉय करना चाहता हूं. जब मैं बैटिंग करता हूं तब उसपर ही फोकस करने की कोशिश है. जब मैं फील्डिंग करता हूं तो मेरा फोकस उसी पर ही रहता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट की शुरुआत गुरुवार से हो रही है. अजिंक्य रहाणे के अलावा उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म भी लगातार चिंता का विषय बनी हुई थी. चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने बयान में कहा था कि उन्हें फॉर्म की चिंता नहीं है, लगातार रन बन रहे हैं सिर्फ शतक ही नहीं आ रहा है.
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक साल 2020 में निकला था. तब मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद टेस्ट में अजिंक्य रहाणे सिर्फ 2 ही अर्धशतक लगा पाए हैं.