महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का एक बल्लेबाज अपना पुराना रंग आईपीएल 2024 में खो चुका है. इस पूरे आईपीएल सीजन में कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वह पुरानी लय और ताल में हैं. धोनी की टीम के इसी खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में तूती बोल रही थी. लेकिन इस बार एक-दो पारियां छोड़ दी जाएं, तो वह कुछ भी कमाल नहीं कर सके हैं. जबकि CSK मैनेजमेंट ने उनको टॉप ऑर्डर में भी ट्राय किया है.
हम बात कर रहे हैं, चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की. रहाणे इस आईपीएल में एकदम फ्लॉप रहे हैं. शुरुआती मैचों में उनको मध्यक्रम में मौका दिया गया, इसके बाद उनको ओपनिंग में भी ट्राय किया गया. पर इस आईपीएल में टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रहाणे छाप नहीं छोड़ सके हैं.
रहाणे ने इस आईपीएल में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं, लेकिन वह महज 209 रन बना सके हैं. इस दौरान रहाणे का एवरेज 19 और स्ट्राइक रेट 120.11 का है. अब इसकी तुलना अगर रहाणे के पिछले साल के आंकड़ों से करें तो यह साफ हो जाएगा कि वह इस बार अपनी पुरानी फॉर्म को भूल चुके हैं.
रहाणे ने पिछले साल कुल मिलाकर 14 मैच खेलकर 326 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 32.60 और 172.49 का था. रहाणे पिछले साल जैसा खेल रहे थे किसी ने उनकी उम्मीद नहीं की थी कि वह ऐसा खेल सकते हैं. क्योंकि उनको टी20 स्पेशलिस्ट नहीं माना जाता था. रहाणे ने कई मैचों में तूफानी पारी खेली. यानी साफ है कि रहाणे पिछले साल अलग ही तरह के फॉर्म में थे. रहाणे के इसी फॉर्म का नतीजा था कि उनको वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC) के लिए तब टेस्ट टीम में चुना गया था.
Ajinkya Rahane's seasons of stark contrast :
— Nicky (@iemnic) May 11, 2024
IPL 2023 - 326 runs at a SR of 172.49
IPL 2024 - 209 runs at a SR of 120.11 pic.twitter.com/3QicjdODIR
वैसे रहाणे को जिस तरह चेन्नई ने इस साल ऊपरी क्रम पर ट्राय किया. इस पर दिग्गज कमेंटेटेर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी इसकी आलोचना की थी. चोपड़ा ने कहा था कि आखिर उनसे ओपनिंग क्यों करवाई जा रही है. वहीं रहाणे को सोशल मीडिया पर भी उनके प्रदर्शन के कारण ट्रोल किया जा रहा है.
बतौर ओपनर ऐसा रहा है इस आईपीएल में रहाणे का प्रदर्शन
रहाणे 10 मई को हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाए, वह इस मैच में 'इम्पैक्ट प्लेयर' बनकर ओपिनंग करने उतरे और महज 1 रन बनाकर संदीप वॉरियर की गेंद पर राहुल तेवतिया को कैच थमा बैठे. उससे पूर्व 5 मई को भी वह ओपनिंग करने आए और धर्मशाला में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 9 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट हो गए.
1 मई को पंजाब के खिलाफ ही चेन्नई में खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने 29 रनों की पारी बतौर ओपनर खेली, लेकिन यहां वो हरप्रीत बरार का शिकार बन गए. 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज 9 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट हो गए.
लखनऊ के खिलाफ 23 अप्रैल को चेपॉक में हुए मैच में वह महज 1 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए.
19 अप्रैल को भी रहाणे ने चेन्नई की ओर से ओपनिंग की, जहां उन्होंने 24 गेंदों पर 36 रन बनाए. 14 अप्रैल को रहाणे ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ओपनिंग की, यहां वो महज 5 रन बनाकर गेराल्ड कोएत्जे की गेंद पर पंड्या को कैच थमा बैठे. यानी वह बतौर ओपनर उतने कारगर नहीं रहे हैं. शुरुआती मैचों में जब वो मिडिल ऑर्डर में खेले तो उनका बल्ला चला और उन्होंने रन भी बनाए थे. ऐसे में सवाल यह है कि क्या रहाणे को ओपनिंंग स्लॉट पसंद नहीं आ रहा है, क्योंकि 2023 सीजन में वो सभी मैचों में मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए दिखे थे.
रहाणे का आईपीएल करियर
रहाणे ने आईपीएल के 184 मैच खेलकर अब तक 4609 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 30.12 और स्ट्राइक रेट 123.27 का है. रहाणे ने 2 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं. वहीं उनके नाम आईपीएल का एकमात्र विकेट भी है. जो उन्होंने साल 2009 में लिया था.