10 जुलाई से शुरू होने वाली जिंबाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया मंगलवार सुबह मुंबई से रवाना हो गई. जिंबाब्वे दौरे के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.
हरभजन सिंह को भी जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. जिंबाब्वे में टीम इंडिया को 3 वनडे मैच और 2 टी-20 मैच खेलने हैं. इससे पहले सोमवार को टीम इंडिया को बड़ा झटका तब लगा था जब स्पिनर कर्ण शर्मा को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया.
उंगली में चोट के चलते कर्ण को जिंबाब्वे दौरे से बाहर किया गया. उनकी जगह कोई और खिलाड़ी नहीं लेगा.
जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडु, मनोज तिवारी, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, हरभजन सिंह, अक्षर पटेल, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा.