टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों सैर करने में व्यस्त हैं. श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया करने के बाद टीम काफी उत्साहित है. 20 अगस्त से वनडे सीरीज शुरू होने से पहले खिलाड़ी खुद को तरोताजा रखने के लिए यहां के विभिन्न स्थलों के दौरे पर हैं.
इसी क्रम में टीम इंडिया के विश्वसनीय बल्लेबाजों में शुमार अजिंक्य रहाणे अपनी पत्नी राधिका संग हाथियों को देखने पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज जा पहुंचे. रहाणे ने इंस्टाग्राम पर हाथियों के झुंड की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- पिनावाला एलिफेंट ओर्फनेज में आज (बुधवार) का दिन अच्छा बीता.
दरअसल, पिनावाला एलीफेंट ओर्फनेज श्रीलंका के सबरागमूवा प्रांत में केगाले शहर से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में पिनावाला गांव में स्थित है. जहां जंगली एशियाई हाथियों के लिए एक अनाथालय, नर्सरी और प्रजनन मैदान है.
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी रावण की अशोक वाटिका पहुंचे थे. तब सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हम रावण की अशोक वाटिक में हैं, जहां रावण ने सीता को रखा था. अशोक वाटिका श्रीलंका के सीता ऐल्या में है.