धर्मशाला टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा, साथ ही भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को महज 137 रनों पर समेट दिया, जिसमें सभी गेंदबाजों का शानदार योगदान रहा.
चाय से पहले जहां ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिरे, वहीं अंतिम सत्र में उनके बचे हुए पांच विकेट भी गिर गए और भारत को 105 रनों का आसान लक्ष्य मिला.
इस मैच में अजिंक्य रहाणे की स्लिप फील्डिंग चर्चा का विषय रही. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन की गेंद पर पीटर हैंड्सकॉम्ब एक जबरदस्त और अद्भुत कैच लपक कर सभी को चौका दिया. उनका कैच इतना शानदार था कि खुद अश्विन भी हैरान रह गए. इससे पहले भी रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अश्विन की ही गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ का स्लिप में शानदार कैच लपका था.