scorecardresearch
 

अजिंक्य रहाणे ने 'कंगारू केक' काटने से क्यों कर दिया था इनकार- बताई ये वजह

ऑस्ट्रेलिया में कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टेस्ट सीरीज पर जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने अब उस राज से पर्दा हटा दिया है जिसमें उन्होंने स्वदेश लौटने पर 'कंगारू केक' काटने से मना कर दिया था.

Advertisement
X
जीत के बाद स्वदेश लौटने पर अजिंक्य रहाणे का जोरदार स्वागत हुआ था (पीटीआई)
जीत के बाद स्वदेश लौटने पर अजिंक्य रहाणे का जोरदार स्वागत हुआ था (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैचों में की थी कप्तानी
  • रहाणे ने अपनी अगुवाई में 3 में से 2 मैच जीते

ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने इस राज से पर्दा हटाया कि स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने स्वागत के लिए तैयार किए गए स्पेशल केक को काटने से क्यों मना कर दिया था.

Advertisement

क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले के साथ इंटरव्यू के दौरान कंगारू केक काटने से मना करने के सवाल पर भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'कंगारू ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु है. इसलिए मैं ऐसा नहीं करना चाहता था. आप प्रतिद्वंद्वी को हराएं, लेकिन आपको सम्मान देना चाहिए. भले ही आप जीतें, इतिहास रचें, लेकिन मुझे लगता है कि प्रतिद्वंद्वी को भी सम्मान देना चाहिए. यही वजह थी कि मैंने केक काटने से मना कर दिया.'

पिछले दिनों अजिंक्य रहाणे ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में पिछड़ने के बाद रोमांचक वापसी करते हुए 2-1 से शानदार जीत दिलाई थी. शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे को कप्तान बनाए जाने की मांग होने लगी है.

हालांकि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत में अपनी कप्तानी से दिल जीतने वाले रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के कप्तान विराट कोहली हैं और जरूरत पड़ने पर ही वह कप्तानी करके खुश हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में रहाणे फिर उपकप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद फिर उपकप्तानी संभालते हुए उनके लिए क्या अलग होगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'कुछ भी नहीं. कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे और रहेंगे. मैं उपकप्तान हूं. उनके नहीं होने पर मुझे कप्तानी दी गई थी और मेरा काम टीम की कामयाबी के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था.'

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली निजी कारणों से भारत वापस लौट गए थे तो मोहम्मद शमी, उमेश यादव, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन समेत करीब दर्जनभर खिलाड़ी चोटिल होकर बीच सीरीज से बाहर हो गए थे.  
 

 

Advertisement
Advertisement