भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन सुपर 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही भारतीय शटलर का खिताबी सूखा जारी रहा. उन्होंने इस साल अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है.
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता वर्ल्ड नंबर-5 सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल में जापान की अकाने यामागुची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी.
🇮🇳’s @Pvsindhu1 gave her all but unfortunately came up short 15-21, 16-21 against a spirited @AKAne_GUcchi66 of 🇯🇵 in the final of #BlibliIndonesiaOpen2019.
It was still a fabulous week for Sindhu!
Keep your head high girl!
Way to go!👏👍🏻#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/qmrXdXgPE0
— BAI Media (@BAI_Media) July 21, 2019
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह कड़ा मुकाबला 51 मिनट तक चला और सिंधु को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी की शुरुआत दमदार रही और एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था. इसके बाद सिंधु ने 11-8 से बढ़त बना ली.
वर्ल्ड नंबर-4 जापानी खिलाड़ी ने हालांकि दमदार वापसी की और सिंधु को कोई मौका न देते हुए 21-15 से गेम जीत लिया. दूसरे गेम में भी सिंधु ने यामागुची को टक्कर दी, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाई.
सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराया था. सिंधु ने 46 मिनट में यह मैच अपने नाम किया था.