Akash deep-Bumrah Gabba Test, IND vs AUS Day 4 Test 3: ब्रिस्बेन के गाबा में भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाने वाले जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने दिखाया कि अगर टिककर खेला जाए तो गाबा की पिच इतनी मुश्किल भी नहीं हैं. दोनों ने सिंगल रन जोड़े और जरूरत पड़ने पर बाउंड्री भी मारी.
कुल मिलाकर इससे टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को सीखने की जरूरत है. जो दोनों ही इस मुकाबले की पहली पारी में बेहद सस्ते में आउट हो गए. बुमराह और आकाश दीप ने बूंद-बूंद से भरता है सागर की तर्ज पर एक-एक रन जोड़ा.
गाबा टेस्ट का चौथा दिन (17 दिसंबर) भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. जिन्होंने फॉलोऑन बचा लिया. स्टम्प के समय भारतीय टीम का स्कोर 252/9 था. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों ने अब तक 39 रनों की साझेदारी की है.
भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी, जिसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा लिया. जबकि एक समय टीम इंडिया के 213 रनों पर 9 विकेट गिर गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. अब गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल 18 दिसंबर को शुरू होगा, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरना ही होगा.
बुमराह और आकाश दीप ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे उन्होंने टीम इंडिया के आउट ऑफ फॉर्म कई बल्लेबाजों को सीख दी है. दोनों ने कंगारू टीम के हर गेंदबाज का जमकर सामना किया. आकाश दीप और बुमराह ने डिफेंस से लेकर शॉट्स तक... दोनों ही चीजों का उचित सामंजस्य दिखाया. बुमराह और आकाशदीप ने सिंगल रन लेकर लगातार स्ट्राइक रोटेट की.
Akash Deep makes sure India avoid the follow-on and then smashes Pat Cummins into the second level!#AUSvIND pic.twitter.com/HIu86M7BNW
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
विराट कोहली और रोहित गाबा की पहली पारी में भी फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी में शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरी ही गेंद पर उसने यशस्वी जायसवाल (4 रन) का विकेट गंवा दिया. यशस्वी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में मिचेल मार्श को कैच थमा बैठे. फिर स्टार्क ने अपने अगले ओवर में शुभमन गिल (1 रन) को भी आउट कर दिया.
शुभमन गिल का कैच भी मार्श ने लपका. विराट कोहली से अच्छे खेल की आस थी, लेकिन वह जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपके गए. कोहली ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाए. फिर ऋषभ पंत (9 रन) ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. पंत पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. पंत के आउट होने के बाद बारिश आ गई, जिसके चलते दूसरे दिन ज्यादा खेल नहीं हो पाया.
चौथे दिन रोहित शर्मा से अच्छे खेल की उम्मीद थी, लेकिन वो सस्ते में निपट गए. रोहित को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 2 चौके की मदद से 10 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने मिलकर छठे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर भारत को संभाला. राहुल ने 8 चौके की मदद से 139 गेंदों पर 84 रन बनाए. राहुल को नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद नीतीश रेड्डी आरे रवींद्र जडेजा ने मिलकर 53 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन टीम इंडिया के 194 के स्कोर पर नीतीश के बल्ले से गेंद लगकर विकेट में जा घुसी. इस तरह भरतीय टीम को सातवां झटका लगा. कुछ देर बाद ही सिराज (1) भी स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे. रवींद्र जडेजा (77) आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे.
चौथे दिन का खेल खत्म हुआ तो जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप क्रीज पर डटे हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने भारत की पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क को 3, जोश हेजलवुड और नाथन लायन को 1-1 सफलता मिली.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी)
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी