scorecardresearch
 

Akash deep Profile:6 महीने में पिता-भाई को गंवाया, आज अंग्रेजों की कमर तोड़ दी... डेब्यू मैच में छा जाने वाले आकाश दीप की कहानी

Akash deep Profile: आकाश दीप का रांची में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट डेब्यू हुआ है. महज 10 गेंदों के अंदर उन्होंने अपने डेब्यू को ड्रीम डेब्यू साबित कर दिया. लेकिन एक समय ऐसा था जब 6 महीनों के अंदर उनके पिता और भाई की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
Akash deep
Akash deep

Akash deep, India Vs England 4th Test: तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रांची में इंग्लैंड के 23 फरवरी 2024 को डेब्यू किया, क्या कमाल का डेब्यू रहा... उन्होंने पहले ही सेशन में अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी. महज 10 गेंदों के अंदर आकाश ने 'बैजबॉल' खेल रही इंग्लैंड टीम को मजा चखा दिया. उन्होंने इन 10 गेंदों के अंदर 3 विकेट झटके.

Advertisement

पर आकाश की शुरुआती ज‍िंंदगी उतनी आसान नहीं रही है, साल 2015 में 6 महीनों के अंदर उनके पिता और भाई  की मौत हो गई थी. उनके पिता का स्ट्राेक की वजह से न‍िधन हुआ था, प‍िता के न‍िधन के दो महीने बाद उनके बड़े भाई की जान चली गई. घर में पैसे नहीं थे और आकाश को अपनी मां की देखभाल करनी थी. इस कारण उनको क्रिकेट को 3 साल के ल‍िए विराम देना पड़ा. 

इस दौरान उनको यह अहसास हुआ कि उनके ल‍िए क्रिकेट खेलने का सपना इतना बड़ा था, ज‍िसे वो छोड़ नहीं सकते थे. इसके बाद वो दुर्गापुर लौट आए, और फिर बाद में कोलकाता चले गए, जहां उन्होंने एक छोटा कमरा किराए पर लिया और अपने चचेरे भाई के साथ रहने लगे. 27 साल के आकाश दीप सासाराम (बिहार) के हैं. आकाश सबसे पहले दुर्गापुर साल 2010 में गए थे. 

Advertisement

आकाश ने हाल में टीम इंड‍िया में सेलेक्ट होने के बाद कहा कि उनके एक दोस्त ने उनकी बुरे समय में खूब मदद की. इस दोस्त की मदद से वो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचे, जहां उन्हें एक क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला. यहां उनकी कमाई टेनिस बॉल क्रिकेट से होती थी. वहीं उनके चाचा भी दुर्गापुर में उनके मददगार बने. इसके बाद वो यहां से उबरे और पहले घरेलू क्रिकेट खेले, वहां खूब पसीना बहाया. हाल में आकाश जब टेस्ट टीम में सेलेक्ट हुए थे, तो उनको एकबारगी को यकीन नहीं हुआ था. 

आकाश दीप ने पहले सेशन में 'खेल' 

आकाश दीप रांची टेस्ट में पहले सेशन में हीरो रहे, इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहली पारी में तेज तर्रार बल्लेबाजी की. पहले व‍िकेट के लिए इंग्लैंड टीम 47 रन बैजबॉल स्टाइल में जोड़ चुकी थी. पर यहीं आकाश दीप की एंट्री हुई. 

इसी स्कोर पर आकाश दीप का मैज‍िक शुरू हुआ. आकाशदीप ने इसी स्कोर पर पहले बेन डकेट (11) को न‍िपटाया.  

आकाश दीप ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन डकेट को विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवाया.  इसके ठीक दो गेंदों के बाद ओली पोप जीरो पर आउट हुए. 47 पर इंग्लैंड का स्कोर 2 हो चुका था. कुछ देर बाद आकाश का जादू फिर से चला और उन्होंने फॉर्म में द‍िख रहे जैक क्राउली को  क्लीन बोल्ड कर द‍िया. 

Advertisement

जब आकाश को विकेट मिला, पर नो बॉल निकली 

पर आकाश को पहली सफलता जल्दी भी म‍िल सकती थी. दरअसल, चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर रांची में ड्रामा भी देखने को मिला. उनको जैक क्राउली का विकेट मिल गया था, इसके बाद वो जश्न मनाने लगे, लेकिन तभी नो बॉल का सायरन बज गया. जिससे क्लीन बोल्ड हुए क्राउली उस समय बाल-बाल बच गए. जबकि उस समय क्राउली महज 4 रनों पर थे. 

आकाश दीप टेस्ट में 313 नंबर के ख‍िलाड़ी 

राजकोट टेस्ट में खेलने वाली भारतीय टीम से महज एक चेंज रांची में देखने को म‍िला. जसप्रीत की जगह आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ. इस तरह वो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313 नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए. आकाश दीप को टेस्ट कैप हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ ने पहनाई.आकाश दीप हांगझोउ एशियन गेम्स और साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके थे. 

डेब्यू के आद आकाश दीप ने मां के पैर छुए  

डेब्यू के तुरंत बाद आकाश ने अपनी मां के पैर छुए. यह पल बेहद इमोशनल था. रांची में उनके डेब्यू के दौरान उनकी फैम‍िली के कई लोग मौजूद थे. 27 साल के आकाश दीप मूलत: बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं, उनका जन्म डेहरी में हुआ था. लेक‍िन वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. 

Advertisement

वैसे आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने. आकाश ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बिहार में तब क्रिकेट के लिए कोई बड़ा प्लेटफॉर्म नहीं था. खासकर जहां के वो रहने वाले हैं, वहां क्रिकेट खेलना क्राइम माना जाता था. उनके आसपास में रहने वाले कई बच्चों के मां बाप कहते थे कि आकाश से दूर रहो,  वो पढ़ाई नहीं करता और उसकी संगत में रहकर बिगड़ जाओगे. 

जब 6 महीने के अंदर हुई पिता भाई की मौत 

आकाश ने हाल में बातचीत में कहा था कि उनके पिताजी उनको बिहार पुलिस कांस्टेबल या राज्य सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की परीक्षा देने के लिए कहते थे. वह उन गवर्नमेंट जॉब के आवेदन पत्र भरते थे, लेकिन एग्जाम के दौरान वो खाली फॉर्म जमा करके वापस आ जाते थे. आकाश ने 2015 में 6 महीने के अंदर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया, जिससे सारे परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई.

आकाश दीप का शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड 

आकाश दीप ने साल 2019 में ही घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास, ल‍िस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया. वहीं वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हैं. अब तक आईपीएल के वो केवल 2 सीजन 2022 और 2023 खेले हैं. जहां उनके नाम कुल 7 मैचों में 6 विकेट हैं. बेंगलुरु ने उनको 20 लाख रुपए में खरीदा था. 

आकाश का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

31 फर्स्ट क्लास मैच- 107* विकेट 
28 लिस्ट ए मैच- 42    विकेट 
41 टी20 मैच- 48 विकेट 

Advertisement

रांची टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
  

Live TV

Advertisement
Advertisement