अपने जमाने के स्विंग किंग वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को थोड़ी छूट मिलने की वकालत की है. कराची में पत्रकारों से बात करते हुए अकरम ने कहा अनुशासन एक अहम चीज है लेकिन इस पर बहुत अधिक बल देने से खिलाड़ी इसकी वजह से अपना विश्वास खो देते हैं. अकरम ने आगे कहा कि उनके लिए यह देखना निराशाजनक है कि जहां अन्य देशों के खिलाड़ी खेल का जमकर लुत्फ उठाते हैं वहीं, पाकिस्तानी खिलाडि़यों के लिए चीजें बिल्कुल अलग हैं.
अकरम की बातों का समर्थन करते हुए रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने भी पाक क्रिकेटर्स के लिए अनुशासन संबंधी नियमों में थोड़ी छूट मिलने की उम्मीद जताई. अख्तर ने कहा, खिलाडियों को सुपरस्टार बनने के लिए आजादी दी जानी चाहिए. जब एक खिलाड़ी सुपरस्टार बनता है उसके बाद ही वह एक ब्रैंड बनता है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट और अन्य की प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. उनका मानना है कि अगर एक क्रिकेटर के अंदर विश्वास जागता है तभी वह अनुशासन और खेल में सुधार जैसी चीजों पर काम कर पाता है. दोनों गरीब बच्चों की शिक्षा पर काम करने के लिए वसीम अकरम फाउंडेशन को लांच करते वक्त पत्रकारों से बात कर रहे थे.
- इनपुट भाषा