scorecardresearch
 

Akshar Patel Wedding: अक्षर पटेल ने डाली शादी की तस्वीरें, साथी क्रिकेटर्स ने ही कर दिया ट्रोल

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 26 जनवरी को मेहा पटेल से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें अब आ गई हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अक्षर की तस्वीर पर उन्हें ट्रोल किया.

Advertisement
X
अक्षर पटेल की शादी की तस्वीरें
अक्षर पटेल की शादी की तस्वीरें

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. 26 जनवरी को उन्होंने गुजरात में अपनी मंगेतर मेहा पटेल से शादी की. न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी लेने के बाद अक्षर पटेल ने शादी की, अब उन्होंने शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं.

अक्षर और मेहा ने शादी की तस्वीरें डालीं तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. साथ ही बधाइयों का तांता भी लग गया. टीम इंडिया के साथी क्रिकेटर्स, उनके परिजनों और फैन्स ने अक्षर पटेल को बधाई दी.

मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों ने अक्षर पटेल को यहां ट्रोल भी किया. सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा कि बधाई हो, इस बार अच्छा है कि इस हालात में आगे आ गए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मयंक अग्रवाल, आवेश खान समेत अन्य क्रिकेटर्स ने भी अक्षर पटेल को शादी के लिए बधाई दी. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshar Patel (@akshar.patel)


अक्षर पटेल की शादी गुजरात के वडोदरा में हुई थी, यहां जयदेव उनादकट समेत अन्य कई स्टार क्रिकेटर पहुंचे थे. क्योंकि अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज चल रही है, ऐसे में कई क्रिकेटर्स यहां नहीं पहुंच पाए. अक्षर ने अपनी शादी में जमकर डांस किया था और उनका वीडियो भी वायरल हुआ.

बता दें कि 28 साल के अक्षर पटेल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. रवींद्र जडेजा की गैर मौजूदगी में वह लगातार टीम इंडिया के साथ प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है.  

 


 

Advertisement
Advertisement