scorecardresearch
 

Akshay Kumar: कोहली-रोहित नहीं…अक्षय कुमार ने बताया कौन है उनका फेवरेट क्रिकेटर?

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने आजतक को दिए इंटरव्यू में क्रिकेट को लेकर बात की. अक्षय ने बताया कि मौजूदा वक्त में उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन-सा है, आप भी जानिए...

Advertisement
X
Akshay Kumar (Photo: Twitter Profile)
Akshay Kumar (Photo: Twitter Profile)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय कुमार ने बताया कौन है उनका फेवरेट क्रिकेटर
  • स्पिनर चंद्रशेखर को भी पसंद करते हैं अक्षय कुमार

क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता रहा है, कई बॉलीवुड स्टार क्रिकेट के दीवाने हैं. बॉक्स ऑफिस के किंग अक्षय कुमार का भी क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है. अक्षय खुद भी एक फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने अब बताया है कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है.

आजतक को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया कि मौजूदा वक्त में केएल राहुल और शिखर धवन उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं. लेकिन अगर पुराने क्रिकेटरों की बात करें तो दिग्गज स्पिनर चंद्रशेखर ही अक्षय कुमार की पहली पसंद हैं. 

अक्षय कुमार ने जिन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, उनमें से केएल राहुल अभी टीम में हैं. केएल राहुल का भी बॉलीवुड के साथ कनेक्शन है, सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी राहुल की गर्लफ्रेंड हैं. जबकि शिखर धवन इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. 

अक्षय कुमार ने इसी के साथ ये भी बताया कि फिल्म सैट पर वह खूब क्रिकेट खेलते हैं. इतना ही नहीं पूरी यूनिट की शर्त लगती है कि जो अक्षय कुमार को आउट करेगा, तो उसे 500 रुपये मिलेंगे. अक्षय ने बताया कि करीब 200-300 फील्डर वहां लगे रहते हैं. 

बता दें कि अक्षय कुमार की नई फिल्म आ रही है, अतरंगी रे जिसके प्रमोशन में वह इन दिनों जुटे हुए हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान हैं, जबकि आनंद एल राय इसके डायरेक्टर हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement