बांग्लादेश के 25 साल के तेज गेंदबाज अल-अमीन हुसैन को अनुशासन तोड़ना बहुत भारी पड़ा है. 19 फरवरी को टीम नियमों के तहत रात 10 बजे तक होटल वापस न लौटने पर उन्हें सजा के तौर पर वापस स्वदेश भेजा जाएगा.
'क्रिकइंफो' से बातचीत में बांग्लादेश टीम के मैनेजर खालिद महमूद ने इस खबर की पुष्टि की और बताया, 'एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU)' ने बांग्लादेशी टीम मैनेजमेंट को सूचित किया था कि अल अमीन 10 बजे की डेडलाइन के बाद भी होटल से बाहर थे.' मामला ब्रिस्बेन का है.
महमूद के मुताबिक, 'कोई भी खिलाड़ी अगर 10 बजे के बाद होटल से बाहर रहता है तो उसे टीम मैनेजमेंट से इजाजत लेनी पड़ती है. हमें अल-अमीन ने इस बारे में कुछ नहीं बताया था बल्कि हमें तो ACSU से जानकारी मिली कि वह 10 बजे के बाद भी होटल नहीं पहुंचे. अमीन को जल्द-से-जल्द वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.'
बांग्लादेश को 21 फरवरी को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. अमीन बांग्लादेश के लिए वनडे में 17 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है. अमीन की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.