scorecardresearch
 

Al-Wakeel Cricket League: आखिरी बॉल पर चाहिए थे 5 रन, बिना चौका-छक्का जड़े जीत गई टीम Video

ऑटोमॉल टीम चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऑडियोनिक की टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट ( 0.84) ऑटोमॉल से बेहतर है.

Advertisement
X
AL-Wakeel Cricket League
AL-Wakeel Cricket League
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कराची में अल-वकील क्रिकेट लीग का आयोजन
  • मैच के आखिरी बॉल पर घटा हैरतअंगेज वाकया

Al-Wakeel Cricket League: क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. इसमें 'भविष्यवाणी' नहीं की जा सकती. साथ ही, कई मौकों पर इस गेम में ऐसे वाकये भी घट जाते हैं, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं रहती है. ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेट लीग के दौरान देखने को मिला है.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान के कराची शहर में अल-वकील क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में ऑटोमॉल और ऑडियोनिक टीम के बीच मुकाबला खेला गया. 155 रनों का पीछा करते हुए ऑटोमॉल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी और उसके दो विकेट हाथ में थे.

राहील ए.माजे स्ट्राइकर एवं अदील आबिद शाम नॉन स्ट्राइक एंड पर थे. माजे उस ओवर में पहले ही एक चौका लगा चुके थे और वह अच्छी लय में दिखाई दे ‌ रहे थे. गेंदबाज ने एक फुल लेंथ गेंद फेंकी और बल्लेबाज ने गेंद पर बड़ा हिट मारने की कोशिश की. लेकिन शॉट की टाइमिंग सही नहीं रहती है और बॉल सीधे लॉन्ग ऑफ पर खड़े फील्डर के पास चली जाती है.

इसके बाद जो वाकया घटता है, उससे सबके होश उड़ जाते हैं. लॉन्ग ऑफ का फील्डर गेंद को विकेट पर थ्रो करने की बजाए खुद बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा देता है. जब तक वो बेल्स बिखेरता, तब तक बल्लेबाज क्रीज के भीतर पहुंच जाता है और 3 रन पूरे हो जाते हैं.

Advertisement

इसके बाद, वही फील्डर दूसरे एंड की तरफ दौड़ लगाता है और बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए गेंद थ्रो करता है. अबकी बार बॉल विकेट पर ना लगकर थर्डमैन की तरफ चली जाती है. इसी बीच, दोनों बल्लेबाज दो और रन दौड़कर जरूरी 5 रन पूरे कर लेते हैं.

जीत के बाद ऑटोमॉल टीम चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है. ऑटोमॉल का रनरेट  -0.34 का है, जो टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों में सर्वश्रेष्ठ नहीं है. ऑडियोनिक की टीम ने चार में से दो मैच जीते हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट ( 0.84) ऑटोमॉल से बेहतर है.

रूमी रॉयल्स वर्तमान में अपने सभी छह मैचों में जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर है. उसका1.54 का नेट रन रेट बाकी टीमों में दूसरा सर्वश्रेष्ठ है. मुस्लिम जिमखाना और डाउन टाउन स्ट्राइकर्स ने पांच मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं.




 

Advertisement
Advertisement