Cook has urged England to drop Jonny Bairstow: भारत में जारी मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम लगातार दो टेस्ट मैच हार चुकी है और वह 1-2 से पिछड़ गई है. सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने टीम को आईना दिखाने की कोशिश की है. कुक ने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने की सलाह दी, जो अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.
भारत के खिलाफ बेयरस्टो लगातार फेल हो रहे
बेयरस्टो का भारत के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वह छह पारियों में 0, 4, 25, 26, 37 और 10 का स्कोर ही बना सके हैं, वहीं उनका एवरेज भी 17.00 रहा है. कुक ने 'टीएनटी स्पोर्ट' से कहा, ‘मैं खिलाड़ी के हित के लिए उन्हें बल्लेबाजी लाइन-अप से बाहर करने की बात कह रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक भारत का दौरा उनके लिए मुश्किल रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह फिर कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन अच्छा है कि ऐसे किसी खिलाड़ी को उतारा जाए जो अभी तक इस सीरीज में नहीं खेला हो.’
यह भी पढ़ें: 'बैजबॉल से बाज आएं जो रूट, पहले से तय शॉट खेलने से हो रहा नुकसान', इस दिग्गज ने इंग्लैंड को चेताया
कुक को रांची टेस्ट में देखना नहीं चाहते कुक
कुक ने बेयरस्टो की जगह डैन लॉरेंस को शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘जब आप रन नहीं जुटा रहे हो तो कुछ गेंदबाज आपके खिलाफ दबाव बनाकर लय बना लेते हैं, इसलिए मैं डैन लॉरेंस को मौका दूंगा.’
भारत ने चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है तो कुक को लगता है कि मेहमान टीम को भी अपने तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए जो दो दो मैच खेल चुके हैं.
... मगर पूर्व कप्तान एथर्टन ऐसा नहीं सोचते
लेकिन एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन को लगता है कि इंग्लैंड टीम प्रबंधन बेयरस्टो का टीम में बरकरार रखेगा. एथर्टन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट’ से कहा, ‘बेयरस्टो इस सीरीज के लिए अहम रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस अहम मौके पर उन्हें छोड़ देंगे.’
100वें टेस्ट की दहलीज पर हैं बेयरस्टो
बेयरस्टो के लिए अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने का मौका है. 34 साल के बेयरस्टो ने अब तक 98 टेस्ट मैचों में 5906 रन बनाए हैं. 36.45 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए बेयररस्टो ने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं.
सीरीज का अंतिम टेस्ट धर्मशाला में होगा, जहां के हालात तेज गेंदबाजों के मुफीद माने जाते हैं. कुक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन और मार्क वुड धर्मशाला की ठंडी परिस्थितियों में काफी प्रभावी होंगे इसलिए उन्हें आराम देना चाहिए क्योंकि उन्होंने इतने कम समय में काफी ओवर डाल लिए हैं.’
कुक ने इन दोनों की जगह ओली रोबिन्सन और ‘अनकैप्ड’ गुस एटिकिन्सन को शामिल करने की वकालत की. एथर्टन को भी लगता है कि इंग्लैंड को 41 साल के एंडरसन को आराम देकर तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसी अन्य को मौका देना चाहिए.