श्रीलंका के साथ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान निर्धारित समय में कम ओवर फेंकने को लेकर इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और उनकी टीम पर जुर्माना लगाया गया है. कुक की यह दूसरी गलती थी लिहाजा उन पर एक मैच का निलंबन भी लगाया गया.
तीसरे मैच में स्लो ओवर रेट के लिए कुक पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. साथ ही बुधवार को हुए इस मैच के लिए इंग्लैंड के बाकी के खिलाड़ियों की मैच फीस में से 10 फीसदी हिस्सा बतौर जुर्माना काटा जाएगा.
पिछले 12 महीनों में यह दूसरा मौका है जब कुक की कप्तानी में टीम की ओवर गति धीमी रही. अब वह रविवावर को होने वाले सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेल सकेंगे. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच सात मैचों की वनडे सीरीज जारी है. कुक की गैरमौजूदगी में इयोन मोर्गन टीम की कमान संभालेंगे. इंग्लिश टीम तीन मैचों के बाद 1-2 से पीछे है.
इनपुट IANS से