इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने टेस्ट मैचों की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. सोमवार को ईसीबी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. कुक ने कुल 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की थी. हालांकि कुक अभी टेस्ट मैच खेलना जारी रखेंगे.
भारत में 4-0 से हार के बाद बना था दबाव
कुक का बतौर कप्तान पिछला भारत दौरा बेहद खराब रहा था. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम 4-0 से हारी थी. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को क्रिकेट के हर स्तर पर मात दी थी.
कब कप्तान बने थे कुक?Alastair Cook has stepped down from his role after 59 Tests as England Test captainhttps://t.co/khZOeoG5rn pic.twitter.com/ADJxJpafXk
— England Cricket (@englandcricket) February 6, 2017
पिछले कुछ समय से इंग्लैंड को कुक की कप्तानी में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद से ही कुक के ऊपर कप्तानी छोड़ने का दबाव था. पिछले 7 टेस्ट मैचों में कुक की कप्तानी में इंग्लैंड को 1 जीत और 5 हारों का सामना करना पड़ा है, वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है. भारत के हाथों 4-0 की करारी हार के बाद लगातार उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव था.
बतौर कप्तान कुक का रिकॉर्ड
कुक ने कुल 59 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें से कुल 24 में जीत, 13 में हार और 22 मैच ड्रॉ रहे. कुक के नाम इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक टेस्ट मैचों की कप्तानी करने का रिकॉर्ड है.
कुक ने अभी तक कुल 140 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिनमें कुक ने 46 की औसत से कुल 11,057 रन बनाये हैं, कुक के नाम कुल 30 टेस्ट शतक हैं.