टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 15921 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच चुके पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एशेज सीरीज में बल्ले के साथ फ्लॉप रहे हैं.
इसके साथ ही उनके पूर्व साथी खिलाड़ी केविन पीटरसन ने एलिस्टर कुक के करियर पर सवाल उठाए हैं. 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो' के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले पीटरसन की यह टिप्पणी सामने आई है.
पीटरसन ने कहा, 'इंग्लैंड के लिए कुक पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे वह निभा नहीं पाए. जिस प्रकार से वह पिच पर जाते हैं और आउट होते हैं, उनके शरीर की चाल-ढाल से पता चलता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर अब उनका करियर समाप्त हो गया है.'
रोहित बोले- अजिंक्य रहाणे हैं बैकअप ओपनर, मिडल ऑर्डर बल्लेबाज नहीं
पीटरसन ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि कुक की अधिक रुचि नहीं है. इसके अलावा, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस, डेविड मलान ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. जो रूट भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाए.'
बता दें कि 32 वर्षीय एलिस्टर कुक 149 टेस्ट मैचों में अब तक 45.85 की औसत से 11,691 रन बना चुके हैं, जिसमें 31 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं और वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट रनों से सिर्फ 4230 रन दूर हैं.
18 गेंदें खेलकर शून्य पर लौटे दिनेश कार्तिक, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
पीटरसन ने कहा, 'पिछले दो टेस्ट मैचों में जिस प्रकार का प्रदर्शन हुआ है, उससे यह जाहिर होता है कि इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में 5-0 से मात खा सकती है. टीम को पर्थ में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत करनी होगी.'
पीटरसन ने हालांकि यह भी कहा, कि 'मेरा मानना है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी अच्छी नहीं है. इसलिए, मुझे लगता है कि दोनों टीमों की स्थिति में ज्यादा अंतर नहीं है. ऐसे में अगर इंग्लैंड पर्थ में खेले जाने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वह जीत जाएगी.'