scorecardresearch
 

एलिस्टेयर कुक ने तोड़ा ग्राहम गूच का 22 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक फॉर्म में लौट चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं कर सका. कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
एलिस्टेयर कुक
एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक फॉर्म में लौट चुके हैं और इसके साथ ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई इंग्लिश बल्लेबाज नहीं कर सका. कुक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 32वां रन बनाते ही ग्राहम गूच का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. गूच ने 118 टेस्ट में 8900 रन बनाये हैं. लंच के समय तक कुक ने 27 रन बना लिये थे. लंच के बाद 13वीं गेंद पर उन्होंने गूच का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और 114वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ. इस मैच में कुक पचासा जड़ चुके हैं.

अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए हैं. भारत के सचिन तेंदुलकर 200 मैचों में 15921 रन बनाकर टॉप पर हैं.

Advertisement
Advertisement