scorecardresearch
 

ENG vs AUS, Joe Root: 'मैं ठीक था और मेरे दो बच्चे भी..' रूट को लेकर इस इंग्लिश दिग्गज ने किया फनी कमेंट

ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लिश कप्तान रूट के लिए सबकुछ ठीक नहीं गुजर रहा है. बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेलने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान को अपने साथियों के सपोर्ट की कमी खली है. नतीजतन एडिलेड टेस्ट में भी इंग्लैंड को 275 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Joe Root
Joe Root
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूट की इंजरी को लेकर कुक का मजाकिया रिएक्शन 
  • चौथे दिन रूट के प्राइवेट पार्ट में लगी थी बॉल 

ENG vs AUS, Joe Root: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इंग्लिश कप्तान रूट के लिए सबकुछ ठीक नहीं गुजर रहा है. बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेलने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान को अपने साथियों के सपोर्ट की कमी खली है. नतीजतन एडिलेड टेस्ट में भी इंग्लैंड को 275 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

हालांकि, रूट के लिए दर्द यहीं नहीं रुका क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को चौथे दिन चल रहे एडिलेड टेस्ट के अंतिम सत्र में एक अजीब स्थिति में पाए गए. दरअसल, मिशेल स्टार्क की एक गेंद इंग्लिश कप्तान के प्राइवेट पार्ट में लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए.

इस वाकये के बाद जो रूट ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए और 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रूट को मिचेल स्टार्क ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करा दिया. वैसे,  चौथे दिन खेल शुरू होने से पहले नेट्स में अभ्यास करते समय रूट के कमर में चोट लग गई थी, ऐसे में रूट के लिए मुसीबत कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थीं.

इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी रूट के कमर में चोट लगने पर प्रतिक्रिया दी है. साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच के दौरान स्लिप रीजन में फील्डिंग करते समय कुक की कमर के निचले भाग में ऐसे ही चोट लग गई थी. रूट, जो उनके बगल में फील्डिंग कर रहे थे, कुक को देखकर जमकर ठहाका लगा रहे थे.

Advertisement

एलिस्टेयर कुक ने इस घटना को याद किया और अपने पूर्व साथी के लिए एक मजेदार संदेश भी साझा किया कि वह ठीक हैं और उस वाकये के बाद उनके दो बच्चे हैं. कुक अब बीटी स्पोर्ट के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, कुक ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मुझे यह कहना अच्छा लगेगा कि जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा. लेकिन मैं ठीक था. तब से मेरे दो बच्चे हैं. मुझे नहीं पता कि रूटी इस समय कैसा है.'





 

Advertisement
Advertisement