ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान एरॉन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले से घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एलेक्स कैरी को कप्तानी सौंपी गई है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर कहा, एलेक्स कैरी को वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का 26वां कप्तान बनने पर बधाई. फिंच चोट के कारण विंडीज के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को विंडीज के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसकी नजरें तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर होगी.
फिंच को विंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे.फिंच की चोट पर डे टू डे बेसिस पर नजर रखी जा रही है.