scorecardresearch
 

IPL: अल्फोंसो थॉमस बने दिल्ली डेयरडेविल्स के फास्ट बॉलिंग कोच

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज अल्फोंसो थॉमस आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाजी कोच होंगे. 38 साल के थॉमस आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के लिए खेल भी चुके हैं.

Advertisement
X
अल्फोंसो थॉमस पुणे वॉरियर्स की तरफ से IPL खेल भी चुके हैं
अल्फोंसो थॉमस पुणे वॉरियर्स की तरफ से IPL खेल भी चुके हैं

Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज अल्फोंसो थॉमस आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाजी कोच होंगे. 38 साल के थॉमस आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के लिए खेल भी चुके हैं.
आईपीएल से नाम वापस ले सकता है KKR

थॉमस ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में एकमात्र टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह आईपीएल, बिग बैश, इंग्लिश टी20 और बीपीएल जैसी लीग में खेल चुके हैं. उन्होंने 214 टी20 मैचों में 248 विकेट लिए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स के मुताबिक, थॉमस तेज गेंदबाजों के साथ छोटे कॉन्ट्रैक्ट पर काम करेंगे. मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने कहा, 'हम अल्फोंसो की सेवाएं लेकर बहुत खुश हैं. उसे टी20 गेंदबाजी की काफी समझ है. उम्मीद है कि उसकी समझ हमारे गेंदबाजों के काम आएगी.'

Advertisement

संन्यास का फैसला बदलेंगे संगकारा?

थॉमस ने कहा, 'मैंने आईपीएल खेलने का पूरा मजा लिया है. अब दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बतौर कोच अनुभव खास होगा. गैरी ने जब मेरे सामने प्रस्ताव रखा तो मैने तुरंत स्वीकार कर लिया.' उन्होंने कहा, टीम में जहीर खान और एल्बी मोर्कल जैसे अनुभवी गेंदबाजों के साथ मोहम्मद शमी, नाथन कूल्टर नाइल और गुरिंदर संधू जैसे युवा गेंदबाज भी हैं . उनके साथ काम करना रोमांचक अनुभव होगा.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement