Hardik Pandya T20 World Cup 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और टीम को कई मैच जिताए.
हार्दिक को पिछले साल चोट के कारण काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्हें पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में चुना गया था, लेकिन वह गेंदबाजी तो कर ही नहीं सके थे और बैटिंग में भी रन नहीं बना पाए थे. तब उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
मगर हार्दिक ने IPL में दमदार वापसी की और अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल खिताब जिताया है. इसके बाद हार्दिक ने इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर वनडे और लॉर्ड्स वनडे में दमदार प्रदर्शन किया. 71 रनों की पारी खेली और दोनों मैच में कुल 6 विकेट भी झटके थे. मगर उसके बाद 7 मैचों में हार्दिक थोड़े फीके नजर आए.
हार्दिक ने पिछले 7 टी20 में किया निराश
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक ने पिछले 7 टी20 में फैन्स को निराश ही किया है. इसमें पाकिस्तान वाले एक ही मैच में हार्दिक ने मैच विनिंग पारी खेली थी. जबकि 6 मैचों में एकदम बेरंग नजर आए.
हार्दिक ने पिछले 7 टी20 मैचों में बल्ले से सिर्फ 114 रन ही बना सके. गेंदबाजी में भी हार्दिक ने इस दौरान सिर्फ 6 विकेट लिए हैं. इतना खराब प्रदर्शन यदि वर्ल्ड कप में भी जारी रहा, तो टीम इंडिया को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
पिछले 7 टी20 मैचों में हार्दिक का प्रदर्शन
दबाव वाले मैचों में खामोश रहे हार्दिक
पिछले एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक ने 3 विकेट लिए थे और नाबाद 25 रन बनाए थे. इस मैच को छोड़ दें तो पूरे एशिया कप में हार्दिक स्ट्रगल करते ही नजर आए. सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच था. इस दबाव वाले मैच में हार्दिक बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही खामोश नजर आए. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में तो खाता भी नहीं खोल सके.
वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज
हार्दिक पंड्या के पास वर्ल्ड कप से ठीक पहले खुद को साबित करने के लिए सिर्फ ऑस्ट्रेलिया सीरीज ही है. भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की टी20 सीरीज इसी महीने खेलना है. इसमें हार्दिक के पास खुद को साबित करने का मौका है. हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका से भी घरेलू सीरीज होनी है, लेकिन पंड्या इससे बाहर रहेंगे. ऐसे में पंड्या के पास फिर दो वॉर्म-अप मैच भी रहेंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया:
पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)
टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.