scorecardresearch
 

All Records of World Cup 2023: मैक्सवेल, कोहली या फिर शमी... इस वर्ल्ड कप में बने कभी ना भुला पाने वाले ये 10 धांसू रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस बार टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें कोई भी फैन नहीं भुला सकेगा. मगर आज हम आपको 10 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप इतिहास में एक अलग पहचान मिलेगी.

Advertisement
X
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल. (Getty)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल. (Getty)

All Records of World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेला गया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अंत भारतीय फैन्स के लिए दुखद रहा है. रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद में हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस बार टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन्हें कोई भी फैन नहीं भुला सकेगा.

Advertisement

मगर आज हम आपको 10 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें वर्ल्ड कप इतिहास में एक अलग पहचान मिलेगी. इसमें ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के रिकॉर्ड बेहद खास हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

ट्रेवस हेड ने बनाया धांसू रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के असली हीरो ओपनर ट्रेविस हेड रहे हैं. हेड ने 120 गेंदों पर 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. इसी के साथ हेड ने एक धांसू रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

दरअसल, ट्रेविस वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल मुकाबले में चेज के दौरान मैच विनिंग शतक लगाने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के अरविंद डि सिल्वा ने हासिल की थी. उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

रोहित शर्मा ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान धांसू 3 छक्के और 4 छक्के जड़े. इसी पारी के दम पर रोहित किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 597 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम था, जिन्होंने 2019 सीजन में 578 रन बनाए थे.

इस लिस्ट के टॉप-5 में रोहित के अलावा कोई भारतीय कप्तान नहीं हैं. तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (548) हैं. रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में 11 मैच खेले, जिसमें 54.27 के औसत से 597 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 3 फिफ्टी लगाईं.

एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

597 - रोहित शर्मा (2023)
578 - केन विलियमसन (2019)
548 - महेला जयवर्धने (2007)
539 - रिकी पोंटिंग (2007)
507 - एरॉन फिंच (2019)

कोहली ने तोड़े सचिन के दो बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 113 गेंदों पर 117 रनों की आतिशी पारी खेली और लीजेंड सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे शतकों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. दूसरी ओर कोहली ने अपने करियर की 279वीं वनडे पारी में यह उपलब्धि हासिल की. 

Advertisement

कोहली ने अपनी सेमीफाइनल की पारी में 2 छक्के और 9 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 103.53 का रहा. अपनी इस पारी से कोहली ने सचिन का किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. जबकि कोहली ने इस वर्ल्ड कप की 11 पारियों में 765 रन बनाए.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

विराट कोहली   -  279 पारी  -  50 शतक
सचिन तेंदुलकर   -  452 पारी  -  49 शतक
रोहित शर्मा   -  253 पारी  -  31 शतक
रिकी पोंटिंग   -  365 पारी  -  30 शतक
सनथ जयसूर्या   -  433 पारी  -  28 शतक

चोकर्स साउथ अफ्रीका ने भी दमदार खेल से बनाए रिकॉर्ड

चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीकी टीम भले ही सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई हो, लेकिन उसने भी दमदार रिकॉर्ड बनाए हैं. साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के किसी एक मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है. उसने लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट गंवाकर 428 रन बनाए थे. इस दौरान क्विंटन डिकॉक, रसी वेन डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने शतक जमाए.

Advertisement

मार्करम ने 49 गेंदों पर शतक जमाया था. साथ ही अफ्रीकी टीम एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाली भी पहली टीम बन गई है. इसके अलावा भी अफ्रीकी टीम के नाम एक और दमदार रिकॉर्ड हुआ है. यह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा 4 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है.

शमी ने लपके सबसे तेज 50 विकेट, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले और 10.7 के दमदार औसत से सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके हैं. यह किसी एक वर्ल्ड कप सीजन में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है.

शमी ने इसी सीजन के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 बड़े विकेट झटके थे. इसी के साथ शमी ने एक और धांसू रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने शमी

7/57 - मोहम्मद शमी vs न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
6/4 - स्टुअर्ट बिन्नी vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
6/12 - अनिल कुंबले vs वेस्टइंडीज, कोलकाता, 1993
6/19 - जसप्रीत बुमराह vs इंग्लैंड, द ओवल, 2022
6/21 - मोहम्मद सिराज vs श्रीलंका, कोलंबो, 2023

Advertisement

* वर्ल्ड कप में इससे पहले आशीष नेहरा ने 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे. यह मैच 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला गया था. शमी ने नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रोहित शर्मा ने एक बार फिर मचाया धमाल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार वर्ल्ड कप में दूसरे सबसे ज्यादा 597 रन बनाए. इस दौरान एक शतक लगाया. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. इसी के साथ रोहित वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने संयुक्त रूप से 6-6 शतक जमाए हैं.

मैक्सवेल ने जड़ा वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस वर्ल्ड कप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है. मैक्सवेल ने यह उपबल्धि लीग स्टेज में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में हासिल की थी. इस मुकाबले में मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर शतक जड़ा था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा था. मार्करम ने भी इसी सीजन में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी.

Advertisement

मैक्सवेल की डबल सेंचुरी वाली पारी नहीं भुलाई जा सकेगी

इसी वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने एक ऐसी पारी खेली थी, जो ताउम्र कोई भी क्रिकेट फैन नहीं भूल पाएगा. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ लीग मैच में 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 91 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. तब मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर 201 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. तब उन्होंने  21 चौके और 10 छक्के जड़े थे. इस पारी के दम पर मैक्सवेल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे.

मगर इसमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो यही है कि मैक्सवेल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पिछला सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 193 रन था, जो पाकिस्तान के फखर जमां ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement