scorecardresearch
 

अमेरिका की क्रिकेट वर्ल्ड कप में एंट्री, टेस्ट में न्यूट्रल अंपायर, जानें ICC मीटिंग में कौन-से बड़े फैसले हुए

दुबई में हुई ICC की मीटिंग में सबसे बड़ा फैसला यह भी रहा कि अमेरिका को क्रिकेट वर्ल्ड कप में एंट्री मिल गई है. पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू होगा...

Advertisement
X
Indian Umpires (File Photo)
Indian Umpires (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICC की मीटिंग में लिए गए कुछ बड़े फैसले
  • महिलाओं का अंडर-19 वर्ल्ड कप भी शुरू होगा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल पूरा हो जाएगा. इसका मतलब है कि इस पद के लिए अब अगला चुनाव दिसंबर में हो सकता है. हाल ही में यह रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि बार्कले अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही जुलाई के आसपास इस्तीफा दे सकते हैं. लेकिन इसी हफ्ते दुबई में हुई आईसीसी की मीटिंग में बार्कले को मना लिया गया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के बार्कले अब अपना कार्यकाल पूरा करने को तैयार हो गए हैं. उन्होंने दिसंबर 2020 में यह पदभार संभाला था. इस आईसीसी की मीटिंग में बार्कले को मनाने के अलावा भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

इनमें एक सबसे बड़ा फैसला यह भी रहा कि अमेरिका को क्रिकेट वर्ल्ड कप में एंट्री मिल गई है. आईसीसी पहली बार महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप शुरू करने जा रहा है. बीसीसीआई सचिव जय शाह को आईसीसी क्रिकेट कमेटी का सदस्य (member board representative) भी बनाया गया है. इसमें श्रीलंकाई लीजेंड महेला जयवर्धने को दोबारा नियुक्त किया गया है.

आइए जानते हैं आईसीसी की मीटिंग में हुए बड़े फैसले...

  • BCCI के मौजूदा सचिव जय शाह को ICC की मेन्स क्रिकेट कमेटी में मेम्बर बोर्ड प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. जय शाह के अलावा कमेटी में शामिल सदस्यों में पूर्व खिलाड़ी प्रतिनिधि महेला जयवर्धने (फिर से नियुक्ति), राष्ट्रीय टीम के कोच प्रतिनिधि गैरी स्टीड, आईसीसी एलीट पैनल अंपायर जोएल विल्सन और MCC प्रतिनिधि जेमी कॉक्स हैं.
  • पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्वालिफिकेशन फॉर्मेट तैयार किया गया. इसमें 20 टीमों को एंट्री मिलेगी. इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीमें शामिल होंगी. वेस्टइंडीज और अमेरिका मेजबान है, इसलिए उन्हें डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.
  • वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी दो टीमों का क्वालिफिकेशन रैंकिंग के आधार पर होगा. यदि वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप 2022 की टॉप-8 टीम में रहते हुए क्वालिफाई करती है, तो रैंकिंग से 3 टीमों को सेलेक्ट कर वर्ल्ड कप 2024 में एंट्री मिलेगी.
  • बाकी 8 टीमों का फैसला रिजनल क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो-दो टीमें और अमेरिका और ईएपी से एक-एक टीम शामिल होंगी.
  • मीटिंग में पुरुषों के अलावा ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस पर सहमति बनी.
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन रमीज राजा ने 4 देशों (भारत, पाकिस्तान, इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया) के बीच सीरीज कराने के प्रस्ताव रखा था. आईसीसी मीटिंग में इस पर भी चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे खारिज कर दिया. 
  • ICC अब महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप भी कराने जा रहा है. पहला टूर्नामेंट जनवरी 2023 में होगा, जिसकी मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली. टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच 41-मैच खेले जाएंगे.
  • ICC ने कुछ एसोसिएट्स देशों को महिला वनडे स्टेटस देने का फैसला किया है, ताकि रैंकिंग के आधार पर क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए एंट्री मिल सके.
  • ICC बोर्ड को अफगानिस्तान वर्किंग ग्रुप से एक अपडेट मिला है, जिसमें मीरवाइज अशरफ को बोर्ड में ACB प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति की अनुशंसा की है.
  • 2022-23 सीजन से किसी भी टेस्ट सीरीज में एक न्यूट्रल और एक होम अंपायर होना जरूरी होगा. जबकि वनडे और टी20 में घरेलू अंपायर ही रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement