ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय सरजमीं पर किसी भी मेहमान टीम के लिए टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना बड़ी उपलब्धि होती है साथ ही उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पास यह टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है क्योंकि बहुत समय बाद ऐसा मौका आया है जब भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया ने इतना शानदार खेल दिखाया है.
बॉर्डर ने कहा है कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम भारत में यह टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो उसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों में से एक गिना जाएगा. इन बॉर्डर ने कहा, यह किसी भी टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि होगी क्योंकि भारत में जीतना आसान नहीं है इसलिए यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिये बेहद अहम बन गया है.
उन्होंने कहा, हम एशेज की बात करते हैं लेकिन ऐसा समय बहुत कम आया है जब हमने भारत में जीत दर्ज की हो. क्योंकि यह एक ऐसा स्थान हैं जहां हमें शुरू से ही बहुत कम सफलताएं मिली है . दोनों टीमों के बीच अभी चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कल से धर्मशाला में खेला जाएगा.