लंबे समय के बाद ऑलराउंडर शोएब मलिक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी लोगी. दोनों जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी-20 मैच का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि ढाई साल (जून 2012) के बाद सामी की टीम में वापसी हुई है. वहीं मलिक ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिये अप्रैल 2014 में खेला था.
मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने कहा, 'अनुभवी खिलाडि़यों को सोमवार को फैसलाबाद में हुए राष्ट्रीय सुपर आठ टी20 टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में जगह दी गई है.' मोहम्मद इरफान, राहत अली, अहसान आदिल और सोहेल खान जैसे तेज गेंदबाजों का घायल होना भी उनके सामी के चयन का कारण रहा. वहीं, मलिक ने सियालकोट स्टालियंस को सुपर आठ टूर्नामेंट में जीत दिलाई थी. चयनकर्ताओं ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उमर अकमल को भी टीम में जगह दी है.
PAK Vs ZIM: T20 मैच के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान
टीम : शाहिद अफरीदी (कप्तान) अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, हमाद आजम, वहाब रियाज, बिलावल भट्टी, नौमान अनवर,
अनवर अली, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सामी.
भाषा से इनपुट