घर में इंटरनेशनल क्रिकेट को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटे अमेरिका को एक बार किस्मत चकमा देने जा रही है. संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) अपने घर में पहली बार टी20 इंटरनेशनल की सीरीज खेलने जा रहा है, लेकिन उससे पहले ही इस सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा है.
दरअसल, सीरीज से पहले ही यूएसए टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं. यह प्लेयर उपकप्तान एरॉन जोन्स, टीम के लीड स्कोरर स्टीवन टेलर, जसकरण मल्होत्रा और करीमा गोरे हैं. इनमें से तीन खिलाड़ियों को सीरीज से ही बाहर कर दिया गया है. जबकि स्टीवन टेलर अभी आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुए हैं. वहीं, टीम के तेज गेंदबाज Rusty Theron भी ग्रोइन इंजुरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
कब होने हैं सीरीज के दोनों मैच
कोरोना पॉजिटिव आए चारों ही खिलाड़ी टीम के लिए काफी अहम हैं. हाल ही में टीम का ट्रेनिंग कैंप स्टार्ट हुआ था. इसके बाद ही सभी का टेस्ट पॉजिटिव आया. इससे पहले सभी खिलाड़ियों ने फ्लोरिडा में हुए टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. सोमवार को ट्रेनिंग कैंप में अमेरिका के सिर्फ 11 खिलाड़ियों ने ही हिस्सा लिया था. ऐसे में टीम के सामने प्लेइंग-11 चुनने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
टीम में तीन अंडर-19 खिलाड़ी शामिल
कोरोना की मार के बाद टीम में तीन अंडर-19 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. यह प्लेयर लेफ्ट आर्म स्पिनर अली शेख, लेग स्पिनर यासीर मोहम्मद और बल्लेबाज ऋत्विक बेहरा हैं. अली और यासीर को सिर्फ टी20 के लिए चुना गया है, जबकि बेहेरा टी20 के साथ वनडे सीरीज का भी हिस्सा रहेंगे.
सभी पांचों मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होंगे
आयरलैंड को अमेरिका दौरे पर सबसे पहले दो मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. यह दोनों टी20 मैच 22 और 23 दिसंबर को खेले जाने हैं. इसके बाद दोनों टीम के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. यह तीनों वनडे 26, 28 और 31 दिसंबर को खेले जाएंगे. सभी पांचों मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाएंगे.