भारतीय क्रिकेट में कप्तानी को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है. टीम इंडिया से दूर क्रिकेट की दुनिया में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही अमेरिकी क्रिकेट टीम में भी कप्तान बदला गया है. भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर की जगह अब मोनंक पटेल को अमेरिकी वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बना दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, भारत की तरह अमेरिका में भी बोर्ड ने प्रेस रिलीज़ के जरिए सौरभ को हटाने का फैसला लिया. अब बोर्ड ने मोनंक पटेल को कप्तान बनाया है, जिसका सौरभ नेत्रावलकर ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि मुझे जितने वक्त के लिए कमान सौंपी गई, वह मेरे लिए गर्व का विषय था.
BREAKING NEWS!!
— USA Cricket (@usacricket) December 10, 2021
Team USA Men's Squads Named for Irish Series in Florida with three potential debutants, and Monank Patel taking over as Team USA Captain across all formats, as he is appointed as One Day International captain
FULL SQUAD: https://t.co/RygktVCi33#USAvIRE🇺🇸☘️ pic.twitter.com/cYEOIxn2y4
सौरभ नेत्रावलकर ने कहा कि ये टीम में बदलाव का वक्त है, ऐसे में मेरी नज़र अपनी ओर से सभी इनपुट देने की होगी ताकि टीम की मदद हो सके.
इस बार अमेरिकी टीम में कई नई एंट्री भी हुई हैं, जिनमें 17 साल के राहुल जरीवाला का नाम भी शामिल है. विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल जरीवाला ने हाल ही में नेशनल चैम्पियनशिप में चार मैच में 251 रन बना डाले थे. राहुल के अलावा वत्सल वघेला, मार्टी केन को भी टीम में जगह मिली है.
अमेरिका की वनडे टीम: मोनंक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स (उप-कप्तान), अली खान, गजानंद सिंह, जसकरण मल्होत्रा, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, एन. केंजीगे, राहुल जरीवाला, सौरभ नेत्रावलकर, स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, वत्सल वघेल, जेवियर मार्शल.