पाकिस्तान इन गर्मियों में इंग्लैंड का दौरा करने के लिए तैयार है, लेकिन इससे पहले उसे झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के आगामी दौरे से हट गए. अब पाकिस्तान को इस दौरे के लिए अपनी रणनीति पर दोबारा सोचना होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आमिर ने इसलिए हटने का फैसला किया, क्योंकि वह अगस्त में अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर यहां रहना चाहते हैं, जबकि हैरिस ने कोविड-19 महामारी के कारण दौरे से हटने का विकल्प चुना.’
इसके अनुसार, ‘पाकिस्तान अगस्त और सितंबर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए 28 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ को भेजेगा.’
Amir and Haris not available for England tourhttps://t.co/q0UKfnhC6y pic.twitter.com/Y3VO4TykpO
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) June 11, 2020
इस हफ्ते के शुरू में बोर्ड ने देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को रद्द कर दिया था और उसने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से ऐसा कार्यक्रम बनाने को कहा है कि जिससे पाकिस्तानी टीम जून के शुरू में लंदन पहुंच जाए जिसे पहले छह जुलाई को ब्रिटेन पहुंचना था.
ये भी पढ़ें ... PAK ने इंग्लैंड दौरे के लिए कोई सौदा किया है? इस पर PCB ने ऐसा कहा
बोर्ड ने पहले ही यह तय करने के लिए खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था कि वे इंग्लैंड का दौरा करना चाहते हैं या नहीं. अगर कोई खुद को अनुपलब्ध बनाता है, तो कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.